UP: इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब निर्माण में गड़बड़ी, जांच करेगी IIT कानपुर की टीम; कागजों पर 79 लाख का काम
पांडेयपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में बन रही इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब अब विवादों के घेरे में है। सवा करोड़ की परियोजना में गंभीर वित्तीय और गुणवत्ता संबंधी अनियमितताएं सामने आने के बाद आईआईटी कानपुर की टीम तकनीकी जांच करेगी। आईआईटी कानपुर को शासन से निर्देश दिए गए हैं। लैब निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार और खराब गुणवत्ता को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव लेबर एंड डिजास्टर फेडरेशन ने प्रोजेक्ट के मद में 79 लाख रुपये का काम पूरा होना दिखा दिया है, लेकिन हकीकत में भवन अभी तक उपयोग के लायक नहीं बन पाया है। लैब का शिलान्यास 16 सितंबर 2023 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने किया था। 1.25 करोड़ की लागत से लैब में घटिया निर्माण सामग्री (सरिया और सीमेंट) का प्रयोग सामने आया था। हैरानी की बात यह है कि योजना के तहत प्रदेश के अन्य जिलों में लैब का संचालन शुरू हो चुका है, लेकिन वाराणसी में दो साल बीत जाने के बाद भी काम अधूरा है।
#CityStates #Varanasi #DinDayalHospitalVaranasi #IntegratedPublicHealthLaboratory #VaranasiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 22:47 IST
UP: इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब निर्माण में गड़बड़ी, जांच करेगी IIT कानपुर की टीम; कागजों पर 79 लाख का काम #CityStates #Varanasi #DinDayalHospitalVaranasi #IntegratedPublicHealthLaboratory #VaranasiNews #VaranasiLiveNews
