Hathras News: कार्यकाल समाप्त होने के अगले दिन एक करोड़ 30 लाख का अनियमित भुगतान, होगी जांच
सहपऊ नगर पंचायत सहपऊ में चेयरमैन का कार्यकाल समाप्त होने के अगले ही दिन तत्कालीन ईओ एवं नगर कार्यालय पर संबद्ध लिपिक अन्य कर्मचारियों, अभियंताओं और ठेकेदारों पर कई फर्मों को विकास कार्यों का करीब एक करोड़ 30 लाख रुपये का अनियमित भुगतान करने का आरोप लगाया गया है। तत्कालीन चेयरमैन विपिन वशिष्ठ का आरोप है कि हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक चेयरमैन का कार्यकाल समाप्त होने पर डीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाता है। तब यह समिति ही भुगतान को संतुति देती है। लेकिन आरोपियों ने दोनों न्यायालयों की आदेशों की अवहेलना की है। नगर पंचायत सहपऊ में तत्कालीन चेयरमैन का कार्यकाल तीन जनवरी को समाप्त हो गया था। इसके अगले ही दिन चार जनवरी को विकास कार्यों का भुगतान कर दिया गया। मामले में पूर्व चेयरमैन विपिन वशिष्ठ ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव नगर विकास, अलीगढ़ कमिश्नर और हाथरस डीएम को पत्र भेजकर शिकायत की है। होगी जांच हाथरस की डीएम अर्चना वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
#CityStates #Hathras #UttarPradesh #HathrasNews #NagarPanchayatSahpau #HathrasAdministration #HathrasDmArchanaVerma #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 21:58 IST
Hathras News: कार्यकाल समाप्त होने के अगले दिन एक करोड़ 30 लाख का अनियमित भुगतान, होगी जांच #CityStates #Hathras #UttarPradesh #HathrasNews #NagarPanchayatSahpau #HathrasAdministration #HathrasDmArchanaVerma #VaranasiLiveNews
