Jaipur News: 'आयरन लेडी' रेणु की ऐतिहासिक साइकिल यात्रा, जयपुर से कोलकाता तक सात दिन में तय किए 1570 किलोमीटर
Jaipur News: आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध 59 वर्षीय साइकिलिस्ट रेणु सिंघी ने जयपुर से कोलकाता तक साइकिलिंग कर एक और उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने करीब 1570 किलोमीटर की दूरी मात्र सात दिनों में पूरी की और सफलतापूर्वक वापस लौटीं। कई शहरों और गांवों से होकर गुजरा रास्ता रेणु सिंघी का यह सफर फतेहपुर सीकरी, इटावा, लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, शेरगढ़, धनबाद और पानगढ़ जैसे स्थानों से होकर गुजरा। इस दौरान जोधपुर के साइकिलिस्ट प्रद्युम्न सिंह ने वाराणसी तक उनके साथ साइकिलिंग की। रेणु सिंघी ने बताया कि यह यात्रा उनके लिए बेहद यादगार रही। उनकी कोशिश रही कि अधिकतर सफर छोटे गांवों से होकर किया जाए, जिससे स्थानीय संस्कृति को नजदीक से समझने का अवसर मिला। गांवों के लोगों से मिलना और बातचीत करना उनके लिए एक खास अनुभव रहा। कोहरे और सड़क की चुनौतियों का सामना उन्होंने बताया कि साइकिलिंग दिन के समय की गई, लेकिन सर्दी के मौसम में सुबह के समय कोहरे की वजह से कुछ परेशानियां आईं। इसके अलावा कुछ स्थानों पर हाईवे पर रॉन्ग साइड से चलने वाले वाहनों के कारण भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिसे उन्होंने सावधानी और अनुभव के साथ पार किया। दुर्घटनाओं से बाल-बाल बचीं, मिला स्थानीय सहयोग रेणु सिंघी ने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि रास्ते में कुछ जगहों पर लापरवाही से ओवरटेक करने वाले वाहनों के कारण वे दुर्घटना से बाल-बाल बचीं। राइड के दौरान स्थानीय लोगों से उन्हें काफी सहयोग मिला, जिससे यात्रा सुरक्षित और सहज बनी रही। यह भी पढ़ें-New Year 2026:नए साल बड़ी सौगात; रिफाइनरी, 5 नए स्टेशन औरजयपुर150 ई-बसेंजानिए और क्या नया धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों ने बढ़ाया सफर का आकर्षण साइकिलिंग के दौरान उन्हें कई पुरातन मंदिर देखने को मिले, जो सामान्य यात्रा में शायद ही नजर आते हैं। हरिद्वार में बहती गंगा को देखना उनके लिए बेहद सुकून देने वाला और अविस्मरणीय अनुभव रहा। उल्लेखनीय है कि रेणु सिंघी वर्तमान में जयपुर की पूर्णिमा यूनिवर्सिटी की एडवाइजर और जोधपुर के जीत यूनिवर्स व मेडिपल्स हॉस्पिटल की डायरेक्टर हैं। वे लंदन-एडिनबर्ग-लंदन 2022 और अल्ट्रा साइकिलिंग चैलेंज नॉर्थ केप-4200 पूर्ण करने वाली एकमात्र भारतीय महिला हैं। इसके साथ ही वे 14 बार एसआर का स्टेटस हासिल कर चुकी हैं और अगस्त 2019 में फ्रांस में आयोजित पेरिस-बे-पेरिस में 92 घंटे में 1220 किलोमीटर साइकिलिंग कर चुकी हैं।
#CityStates #Jaipur #Rajasthan #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 19:47 IST
Jaipur News: 'आयरन लेडी' रेणु की ऐतिहासिक साइकिल यात्रा, जयपुर से कोलकाता तक सात दिन में तय किए 1570 किलोमीटर #CityStates #Jaipur #Rajasthan #VaranasiLiveNews
