IRCTC: आईआरसीटीसी के साथ घूम आइए खूबसूरत सिक्किम, इतने किराये में खाने-पीने से लेकर ठहरने का भी होगा बंदोबस्त

IRCTC Sikkim Tour Package: अगर आप किसी खूबसूरत जगह पर घूमने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं। इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपकोसिक्किम में घुमाया जाएगा। भारत का यह राज्य अपनी सुंदर हरी भरी घाटियों और खूबसूरत पहाड़ों के लिए जाना जाता है। यही नहीं यहां के रंग बिरंगे फूल और शांत झीलें सिक्किम की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं। सिक्किम मेंघूमने फिरने के लिए कई शानदार जगहे हैं। इसके अलावा रोमांच का शौकिन रखने वाले लोगों के लिए भी सिक्किम में कई चीजें हैं। सिक्किम स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जैविक खेती के लिए भी जाना जाता है। ऐसे में आपको सिक्किम घूमने के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए। इस पैकेज में आपको कई शानदार सुविधाएं मिल रही हैं। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से -

#Utility #National #Irctc #IrctcTourPackages #IrctcSikkimPackage #IrctcTourism #IrctcSikkimPackagePrice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 18:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IRCTC: आईआरसीटीसी के साथ घूम आइए खूबसूरत सिक्किम, इतने किराये में खाने-पीने से लेकर ठहरने का भी होगा बंदोबस्त #Utility #National #Irctc #IrctcTourPackages #IrctcSikkimPackage #IrctcTourism #IrctcSikkimPackagePrice #VaranasiLiveNews