MP: ईरानी गैंग के खुलेंगे कई और राज, सरगना राजू की सूरत से हुई गिरफ्तारी
राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित अमन कॉलोनी ईरानी डेरे के सरगना और कुख्यात बदमाश राजू ईरानी को सूरत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजू ईरानी के खिलाफ 20 से अधिक अपराध दर्ज हैं और वह ईरानी गैंग का प्रमुख सदस्य है। भोपाल पुलिस ने 27-28 दिसंबर की दरमियानी रात से अल सुबह तक अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरे पर सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी की थी। इस दौरान ईरानी गैंग के 34 अपराधियों, जिनमें 10 महिलाएं शामिल थीं, को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए बदमाश अलग-अलग अपराधों में वांछित थे, वहीं कुछ पर गंभीर अपराध न होने के बावजूद उन्होंने पुलिस पर हमला किया था। निशातपुरा पुलिस ने उन पर मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने के विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
#CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #Surat #IraniGang #RajuIrani #Arrest #AmanColony #InterrogationOfCriminals #FakeBail #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 17:50 IST
MP: ईरानी गैंग के खुलेंगे कई और राज, सरगना राजू की सूरत से हुई गिरफ्तारी #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #Surat #IraniGang #RajuIrani #Arrest #AmanColony #InterrogationOfCriminals #FakeBail #VaranasiLiveNews
