Iran: 'चाबहार बंदरगाह रणनीतिक और दीर्घकालिक परियोजना', ईरानी राजदूत बोले- बाहरी दबावों का असर नहीं
भारत में ईरान के राजदूत मोहम्मद फथाली ने मंगलवार को कहा कि चाबहार बंदरगाह परियोजना एक रणनीतिक और दीर्घकालिक पहल है, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय संपर्क व सतत विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस परियोजना पर किसी भी तरह के बाहरी दबावों का असर नहीं पड़ना चाहिए। 'भारत-ईरान के रिश्ते गहरे और मजबूत' एक इंटरव्यू में फथाली ने कहा, भारत और ईरान के रिश्ते गहरे, मजबूत और ऐतिहासिक दोस्ती पर आधारित हैं। कुछ बाहरी बाधाओं के बावजूद दोनों देशों के संबंधों में मजबूती बनी हुई है। ईरान और भारत क्षेत्र की दो प्रमुख शक्तियां होने के नाते, स्थिरता, विकास और बहुपक्षीय सहयोग को लेकर समान सोच रखते हैं। चाबहार बंदरगाह से जुड़े अमेरिकी प्रतिबंधों में दी गई अस्थायी छूट पर ईरानी राजदूत ने कहा, यह परियोजना केवल आर्थिक लाभ तक सीमित नहीं है। यह भारत-ईरान के लिए एक रणनीतिक व लंबे समय तक चलने वाली परियोजना है। ईरान में भारतीयों को कोई खतरा नहीं, हालात नियंत्रण में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शन से जुड़े सवाल पर फथाली ने कहा, ईरान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और वहां रह रहे भारतीय नागरिकों या भारत के हितों को कोई खतरा नहीं है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने यात्रा परामर्श जारी किया है। इसमें कहा गया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए भारतीय नागरिक अगली सूचना तक ईरान की गैर-जरूरी यात्रा से बचें। इस पर फथाली ने कहा, देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा रही है। स्थिति नियंत्रण में है और हालात पर सरकार की पूरी पकड़ है। ईरान में राजनयिक और आर्थिक गतिविधियां सामान्य रूप से चल रही हैं।
#IndiaNews #National #Iran #IndiaIranRelation #ChabaharPort #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 04:22 IST
Iran: 'चाबहार बंदरगाह रणनीतिक और दीर्घकालिक परियोजना', ईरानी राजदूत बोले- बाहरी दबावों का असर नहीं #IndiaNews #National #Iran #IndiaIranRelation #ChabaharPort #VaranasiLiveNews
