Una News: उत्कृष्ट कार्य के लिए इप्शिता, तानिया, रितेश और वरदान सम्मानित

स्वयंसेवकों को सेवा, अनुशासन की भावना अपनाने के लिए प्रेरित कियासंवाद न्यूज एजेंसीऊना। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि स्थानीय कमेटी के उप प्रधान बलविंदर सिंह एवं करमिंद्र कौर रहे। बलविंदर सिंह ने स्वयंसेवकों को सेवा, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना अपनाने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उत्कृष्ट कार्य के लिए इप्शिता, तानिया, रितेश व वरदान को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह की शोभा बढ़ाई। प्राचार्य आरएल पाठक ने स्वयंसेवकों से शिविर के उद्देश्यों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया तथा शिक्षकों और कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। शिविर के दौरान स्वच्छता, साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति व सामाजिक जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए।

#Ipsita #Tania #RiteshAndVardaanHonouredForTheirOutstandingWork #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 17:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: उत्कृष्ट कार्य के लिए इप्शिता, तानिया, रितेश और वरदान सम्मानित #Ipsita #Tania #RiteshAndVardaanHonouredForTheirOutstandingWork #VaranasiLiveNews