Bareilly: आईपीएस अंशिका वर्मा ने कहा- संघर्ष कर रही बच्चियों और महिलाओं की मदद के लिए रहें तत्पर

यहां आई सभी महिलाएं अपने कार्यक्षेत्र में सफल हैं। जबकि, समाज में कई महिलाएं और बच्चियां ऐसी हैं जो घर से लेकर बाहर तक संघर्ष कर रही हैं। उनकी मदद के लिए हमें तत्पर रहना चाहिए। किसी की मुस्कुराहट का जरिया बनने का प्रयास करना चाहिए। ये बातें बरेली की पुलिस अधीक्षक (एसपी) दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बृहस्पतिवार को अमर उजाला के बरेली संस्करण के 58वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्यामगंज स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में कहीं। एएसपी सोनाली मिश्रा ने कहा कि यहां आईं सभी महिलाएं अपने घर के 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने दें। 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग घर से दोपहिया वाहन लेकर निकलें तो उन्हें हेलमेट जरूर थमाएं। एएसपी अंजना दाहिया ने कहा कि एक ओर मिशन शक्ति अभियान चल रहा है। दूसरी ओर, अमर उजाला ने समाज के अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाओं को एक-दूसरे के विचारों को सुनने के लिए एकत्र किया है। यह अच्छी पहल है। बरेली कॉलेज की प्रो. वंदना शर्मा ने कहा कि अमर उजाला ने हमेशा महिलाओं की बातों को मंच दिया है। महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष प्रवेश कुमारी ने कहा कि अमर उजाला से हमारा अनुरोध है कि हमारी पुरानी पेंशन की मांग को सरकार तक पहुंचाएं।

#CityStates #Bareilly #AmarUjala #IpsOfficerAnshikaVerma #FoundationDay #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 06:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly: आईपीएस अंशिका वर्मा ने कहा- संघर्ष कर रही बच्चियों और महिलाओं की मदद के लिए रहें तत्पर #CityStates #Bareilly #AmarUjala #IpsOfficerAnshikaVerma #FoundationDay #VaranasiLiveNews