IPL 2026 Mini Auction: सीएसके की जर्सी में चमकेंगे ब्रज के दो लाल, प्रशांत और कार्तिक ने रचा इतिहास

आईपीएल की मिनी नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा 14 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदे गए आगरा के युवा क्रिकेटर कार्तिक शर्मा की सफलता के पीछे एक लंबा संघर्ष, परिवार के भीतर बहस और पिता का अटूट विश्वास छिपा है। कार्तिक के पिता मनोज शर्मा मनोज शर्मा बताते हैं कि कार्तिक ने महज तीन साल की उम्र में पहली बार बल्ला उठाया था। वह पल आज भी उनके जेहन में ताजा है। मैं खुद क्रिकेट खेलता था। घर में रखा बल्ला कार्तिक ने उठाया और एक गेंद पर ऐसा शॉट लगाया कि घर का काफी सामान टूट गया। उसी दिन मुझे उसके भीतर छिपी प्रतिभा नजर आ गई, मनोज शर्मा कहते हैं। यहीं से उन्होंने ठान लिया कि उनका बेटा क्रिकेटर बनेगा। प्रशांत वीर ने मैनपुरी स्टेडियम में सीखीं क्रिकेट की बारीकियां विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए मंगलवार को खिलाड़ियों की नीलामी अबुधाबी में हुई। आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत वीर ने वर्ष 2019 से वर्ष 2021 तक क्रिकेट की बारीकियां पंडित जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम के छात्रावास में रहकर सीखी हैं। जनपद में होने वाली क्रिकेट प्रतियाेगिताओं में भी प्रशांत के खेल का जौहर दिख चुका है। जनपद अमेठी के रहने वाले प्रशांत वीर को शुरू से ही क्रिकेट के प्रति विशेष लगाव रहा है। उन्होंने कक्षा नौ और हाईस्कूल की शिक्षा भी मैनपुरी से ही प्राप्त की है। प्रशांत स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया की अंडर-19 टीम में प्रतिभाग कर चुके हैं। प्रशांत को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है।

#CityStates #Agra #Mainpuri #IplMiniAuction2026 #CricketerKartikSharma #PrashantVeer #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 21:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IPL 2026 Mini Auction: सीएसके की जर्सी में चमकेंगे ब्रज के दो लाल, प्रशांत और कार्तिक ने रचा इतिहास #CityStates #Agra #Mainpuri #IplMiniAuction2026 #CricketerKartikSharma #PrashantVeer #VaranasiLiveNews