IPL 2026 Auction: इन पांच अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर; क्या इस बार मिलेंगे नए हार्दिक-बुमराह?
इंडियन प्रीमियर लीग सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि सपनों को पहचान देने वाला मंच है। यही वह लीग है जिसने कभी आर अश्विन, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को वैश्विक पहचान दिलाई। हर सीजन के साथ आईपीएल नई कहानियां गढ़ता है और अनकैप्ड खिलाड़ियों को वह मौका देता है, जो घरेलू क्रिकेट की सीमाओं से बाहर निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंच सकते हैं। आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में भी कहानी कुछ ऐसी ही होने वाली है। ज्यादातर फ्रेंचाइजियों के पास सीमित पर्स और खाली स्लॉट्स होंगे, ऐसे में घरेलू क्रिकेट में चमक दिखा चुके कुछ अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की डिमांड आसमान छू सकती है। आइए नजर डालते हैं उन पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों पर, जो इस ऑक्शन में बड़ा नाम बन सकते हैं।
#CricketNews #International #Ipl2026Auction #UncappedIndianPlayers #IplNewTalents #AuqibNabi #PrashantVeer #AshokSharma #KrainsFuletra #KartikSharma #SyedMushtaqAliTrophy #IplFutureStars #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 14:52 IST
IPL 2026 Auction: इन पांच अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर; क्या इस बार मिलेंगे नए हार्दिक-बुमराह? #CricketNews #International #Ipl2026Auction #UncappedIndianPlayers #IplNewTalents #AuqibNabi #PrashantVeer #AshokSharma #KrainsFuletra #KartikSharma #SyedMushtaqAliTrophy #IplFutureStars #VaranasiLiveNews
