IPL 2025: आईपीएल में पहली बार 200+ रन बनाकर हारी मुंबई, श्रेयस ने लीग में पहली बार पार किया 600+ रन का आंकड़ा

आईपीएल 2025 में रविवार को क्वालिफायर-दो मैच खेला गया। पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने। सबसे चौंकाने वाला रिकॉर्ड यह रहा कि मुंबई की टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार 200 से ज्यादा रन बनाने के बाद हारी है। मुंबई की टीम ने ये अनचाहा रिकॉर्ड उस मुकाबले में बनाया जहां उन्हें जीत की सबसे ज्यादा जरूरत थी। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने दबाव वाले मैच में शानदार बल्लेबाजी की और पंजाब को 200+ रन चेज करने में मदद की। वहीं, यह सत्र श्रेयस के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन सत्र साबित हुआ है। वह लीग में पहली बार 600 रन के आंकड़े को पार कर पाए। अब तीन जून को आरसीबी और पंजाब के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे यह तय हो गया कि आईपीएल को इस साल कोई नया चैंपियन मिलेगा। आरसीबी और पंजाब दोनों ने ही पिछले 17 सीजन में कभी खिताब नहीं जीता है।

#CricketNews #International #Ipl2025 #MumbaiIndians #LostAfter #Scoring200+Runs #ForFirstTime #ShreyasIyer #Crossed600+RunMark #PbksVsMi #PunjabKings #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 02, 2025, 10:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IPL 2025: आईपीएल में पहली बार 200+ रन बनाकर हारी मुंबई, श्रेयस ने लीग में पहली बार पार किया 600+ रन का आंकड़ा #CricketNews #International #Ipl2025 #MumbaiIndians #LostAfter #Scoring200+Runs #ForFirstTime #ShreyasIyer #Crossed600+RunMark #PbksVsMi #PunjabKings #VaranasiLiveNews