IPL 2025: 'धोनी अब भी मजबूत..', CSK के कोच फ्लेमिंग ने माही का किया समर्थन, संन्यास की अटकलों को भी खारिज किया

आईपीएल 2025 में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को 25 रन से हरा दिया। इस मैच के बाद सबसे ज्यादा चर्चा महेंद्र सिंह धोनी की हो रही है। 43 साल का यह बल्लेबाज तमाम आलोचनाओं के बाद दिल्ली के खिलाफ 11वें ओवर में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरा। तब चेन्नई ने 74 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे और जीत के लिए 56 गेंद में 110 रन की दरकार थी। हालांकि, माही 26 गेंद में 30 रन बना सके और नाबाद रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके बाद भी उनकी आलोचना हो रही है। हालांकि, सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी का बचाव और समर्थन किया है।फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी आईपीएल में अब भी मजबूती से खेल रहे हैं और उन्हें इस पूर्व कप्तान का सफर खत्म करने की भूमिका नहीं दी गई है।

#CricketNews #International #Ipl2025 #MsDhoni #CskCoach #ChennaiSuperKings #StephenFleming #SupportsMahi #DhoniRetirement #CskVsDc #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 10:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IPL 2025: 'धोनी अब भी मजबूत..', CSK के कोच फ्लेमिंग ने माही का किया समर्थन, संन्यास की अटकलों को भी खारिज किया #CricketNews #International #Ipl2025 #MsDhoni #CskCoach #ChennaiSuperKings #StephenFleming #SupportsMahi #DhoniRetirement #CskVsDc #VaranasiLiveNews