WhatsApp: वाट्सएप ला रही है आईफोन यूजर्स के लिए नया फीचर, एक ही फोन में इस्तेमाल कर सकेंगे कई वाट्सएप

वाट्सएप जल्द ही आईफोन यूजर्स के लिए एक नया फीचर ला रहा है, जिसकी मदद से आप एक ही फोन पर आसानी से कई वाट्सएप अकाउंट इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए वाट्सएप ने अपने नए टेस्टफाइट आईओएस बीटा में मल्टी-अकाउंट फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। शुरुआती टेस्टर्स बिना किसी दूसरी एप या टूल के दो अकाउंट्स के बीच स्विच कर पा रहे हैं। कैसे मिलेगा यह नया फीचर WABetaInfo के अनुसार, कुछ बीटा टेस्टर्स के वाट्सएप में 'अकाउंट लिस्ट' नाम का एक नया विकल्प दिखाई दे रहा है। यह विकल्प वाट्सएप सेटिंग्स में मिलता है। कुछ यूजर्स को यह QR कोड आइकन के पास भी दिख रहा है, ताकि इसे जल्दी खोला जा सके। यहीं से यूजर अपना दूसरा वाट्सएप अकाउंट एप के अंदर ही जोड़ सकते हैं। अब वाट्सएप बिजनेस एप या किसी दूसरा डिवाइस जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कैसे सेटअप होगा नया अकाउंट बीटा यूजर्स अभी दो अकाउंट तक जोड़ सकते हैं। इसके लिए कई तरीके उपलब्ध हैं: नया नंबर रजिस्टर करना किसी दूसरे फोन पर चल रहे वाट्सएप को लिंक करना QR कोड स्कैन करके कम्पैनियन अकाउंट जोड़ना सेटअप पूरा होने के बाद दूसरा अकाउंट अपने चैट बैकअप, सेटिंग्स और बाकी प्रेफरेंसेज़ को आपके प्राइमरी डिवाइस पर सिंक कर लेगा। हर अकाउंट की अपनी अलग सेटिंग्स होंगी। जैसे कि चैट बैकअप, नोटिफिकेशन प्रेफरेंस और प्राइवेसी कंट्रोल आदि। नोटिफिकेशन भी अकाउंट के नाम के साथ आएंगे ताकि कोई कन्फ्यूजन न हो। सभी यूजर्स को यह फीचर कब मिलेगा यह फीचर अभी बीटा वर्जन में है। वाट्सएप ने इसकी ऑफिशियल लॉन्च तारीख तो नहीं बताई है, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले कुछ हफ्तों में यह सभी आईफोन यूजर्स के लिए रोलआउट हो सकता है, अगर टेस्टिंग ठीक चली तो। फिलहाल सिर्फ टेस्टफाइट बीटा यूजर्स ही इसे आजमा सकते हैं। यूजरनेम फीचर भी आएगा साथ वाट्सएप एक और नया फीचर 'यूजरनेम' पर भी काम कर रहा है। इससे आप फोन नंबर की जगह यूजरनेम से भी अपनी पहचान सेट कर सकेंगे। मल्टी-अकाउंट सपोर्ट इसी दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे यूजर्स के लिए अलग-अलग पहचान या प्रोफाइल संभालना और आसान हो जाएगा।

#TechDiary #National #Iphone #Whatsapp #Multi-accountOption #OneDevice #Multi-accountSupport #TestflightBetaForIos #AccountList #WhatsappBusiness #NewAccountSyncs #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 17:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




WhatsApp: वाट्सएप ला रही है आईफोन यूजर्स के लिए नया फीचर, एक ही फोन में इस्तेमाल कर सकेंगे कई वाट्सएप #TechDiary #National #Iphone #Whatsapp #Multi-accountOption #OneDevice #Multi-accountSupport #TestflightBetaForIos #AccountList #WhatsappBusiness #NewAccountSyncs #VaranasiLiveNews