iPhone 17: आईफोन 17 में लगाया नॉर्मल स्क्रीन-गार्ड तो नहीं मिलेगा इस खास फीचर का फायदा, नई रिसर्च में दावा

एपल ने इस साल iPhone 17 सीरीज में Ceramic Shield 2 का प्रोटेक्शन दिया है। यह एक तरह का एंटी-रिफ्लेक्टिव (AR) कोटिंग है, जो धूप या तेज रोशनी में स्क्रीन को करीब 50% तक कम रिफ्लेक्टिव बनाती है। इससे यूजर्स को आउटडोर में काफी बेहतर विजिबिलिटी मिलती है। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इसमें एक साधारण स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाने से आपको इसका पूरा फायदा नहीं मिलता। Astropad नाम की कंपनी ने एक टेस्ट में पता लगाया है कि iPhone 17 की एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग हवा के संपर्क में रहने पर ही असर दिखाती है। जैसे ही स्क्रीन पर एक सामान्य ग्लास प्रोटेक्टर लगा दिया जाता है, तो एंटी-रिफ्लेक्टिव लेयर की क्षमता काफी कम हो जाती है। मतलब फोन तो सुरक्षित रहेगा, लेकिन एपल का ग्लेयर रिडक्शन फीचर आपके काम नहीं आएगा। कंपनी ने यह टेस्ट लाइट मीटर के साथ नियंत्रित वातावरण में किए थे। ये भी पढ़े: Google Warning: VPN एप्स चलाने वाले सावधान! वेबसाइट खंगालने की आदत बना देगी कंगाल, जान लें गूगल iPhone 17 यूजर्स के पास क्या हैं विकल्प Astropad की रिसर्च से साफ है कि iPhone 17 में सामान्य स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाने से उसकी एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग बेअसर हो जाती है। इसलिए कंपनी ने iPhone 17 यूजर्स को फोन में एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग के साथ आने वाले स्क्रीन प्रोटेक्टर ही लगाने की सलाह दी गई है। ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आप फोन का इस्तेमाल अधिकतर बाहर करते हैं, तब एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटेड स्क्रीन प्रोटेक्टर आपके काम आ सकता है। साधारण इस्तेमाल में आपको एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटेड और नॉर्मल प्रोटेक्टर में ज्यादा फर्क महसूस नहीं होगा। यह भी पढ़ें:इनवर्टर पर गलती से भी न चलाएं ये 5 चीजें, मिनटों में चूस लेंगी पूरी बैटरी, करवा बैठेंगे महंगा नुकसान iPhone 17 सीरीज क्यों है खास एपल ने इस साल सितंबर में आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में चार स्मार्टफोन्स iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लाया गया है। iPhone 17 Pro Max को अब तक का सबसे पावरफुल बैटरी बैकअप देने वाला iPhone है, जिसमें 5,088 mAh की बैटरी लगाई गई है। वहीं, iPhone Air अब तक का सबसे पतला आईफोन है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है। iPhone 17 सीरीज के साथ ही कंपनी ने Apple Watch 11 Series, Apple Watch Ultra 3, Apple Watch SE 3 और AirPods Pro 3 को भी लॉन्च किया था।

#Gadgets #National #TechDiary #Iphone17 #ScreenProtector #Astropad #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 12:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




iPhone 17: आईफोन 17 में लगाया नॉर्मल स्क्रीन-गार्ड तो नहीं मिलेगा इस खास फीचर का फायदा, नई रिसर्च में दावा #Gadgets #National #TechDiary #Iphone17 #ScreenProtector #Astropad #VaranasiLiveNews