फ्लेम रिटार्डेंट: कारों में इस्तेमाल रसायनों से कैंसर के खतरे की जांच तेज, 18 महीनों में आएगी ICMR की रिपोर्ट
कारों में इस्तेमाल होने वाली आग रोकने वाले रसायनों (फ्लेम रिटार्डेंट) से ड्राइवरों और यात्रियों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को लेकर उसका अध्ययन तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसकी जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) को दी है। रिपोर्ट के अनुसार, आईसीएमआर ने कहा कि लोगों की सेहत से जुड़ा यह मामला बेहद अहम है और इसे गंभीरता से लिया जा रहा है। आईसीएमआर के अनुसार, अध्ययन में यह जांच की जा रही कि कारों में उपयोग होने वाले फ्लेम रिटार्डेंट रसायन किस हद तक हवा में घुलते हैं और उनका मानव स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है। आईसीएमआर ने एनजीटी को भरोसा दिलाया कि सभी जरूरी वैज्ञानिक प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा और यह अध्ययन अगले 18 महीनों में पूरा किया जाएगा।
#CityStates #Delhi #DelhiNews #FlameRetardant #ChemicalsUsedInCars #StudyOnPollution #NgtUpdate #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 07:10 IST
फ्लेम रिटार्डेंट: कारों में इस्तेमाल रसायनों से कैंसर के खतरे की जांच तेज, 18 महीनों में आएगी ICMR की रिपोर्ट #CityStates #Delhi #DelhiNews #FlameRetardant #ChemicalsUsedInCars #StudyOnPollution #NgtUpdate #VaranasiLiveNews
