निवास प्रमाणपत्रों की जांच स्वागत योग्य कांग्रेस का तर्क हास्यास्पद : महेंद्र भट्ट
-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, डेमोग्राफी बदलने के साजिशकर्ताओं पर सरकार का रुख सख्तअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री के पिछले तीन वर्षों में बने निवास प्रमाणपत्रों की जांच का निर्णय स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा, डेमोग्राफी बदलने के साजिशकर्ताओं पर सरकार का रुख सख्त है।भट्ट ने कहा कि इस जांच से कालनेमि और उनके राजनैतिक शुभचिंतकों में अब किसी भी तरह की गलतफहमी शेष नहीं रहनी चाहिए। हालांकि एसआईआर विरोधी कांग्रेस का दस्तावेज जांच की परिधि तीन साल से बढ़ाने का तर्क हजम नहीं होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य के जनसांख्यिकीय संतुलन और देवभूमि की छवि से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। सीएम पुष्कर धामी का कदम स्वागत योग्य है, जो गंभीर शिकायतों के आधार पर उठाया गया है।उन्होंने विपक्ष के इस जांच के दायरे को बढ़ाने के सवाल पर स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता ही योजनाओं, संसाधनों के लाभ लेने वाले कालनेमी को बाहर निकलने की है। लिहाजा पूर्व की जांचों से भी कोई परहेज नहीं है। वहीं तंज कसते हुए कहा कि असल दिक्कत तो कांग्रेस को ही आएगी, जब प्रदेश में चुनाव आयोग की ओर से एसआईआर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। समूचे देश ने देखा कि बिहार में किस तरह तुष्टिकरण नीति के चलते इस सांविधानिक प्रक्रिया का विरोध किया गया। जो आज 15 वर्षों के दस्तावेजों की जांच की बात करते हैं, वे एसआईआर में विरोध करते नजर आएंगे। सच यह है कि कांग्रेस के राजनीति में खाने के दांत अलग और दिखाने के अलग हैं। दिल्ली में सैद्धांतिक विचारों के पैमाने अलग हैं और देहरादून में अलग। मैदान में अलग हैं और पहाड़ में अलग। अल्पसंख्यकों के लिए अलग हैं बहुसंख्यकों के लिए अलग।
#InvestigationOfResidenceCertificatesIsWelcome #Congress'sArgumentIsRidiculous:MahendraBhatt #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 19:49 IST
निवास प्रमाणपत्रों की जांच स्वागत योग्य कांग्रेस का तर्क हास्यास्पद : महेंद्र भट्ट #InvestigationOfResidenceCertificatesIsWelcome #Congress'sArgumentIsRidiculous:MahendraBhatt #VaranasiLiveNews
