UP: बरेली में इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश, पुलिस निगरानी में मौलाना तौकीर; जल्द गिरफ्तारी की संभावना

बरेली में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद पुलिस ने बवालियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।इस कार्रवाई के बीच जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। बीएसएनएल क्षेत्रीय कार्यालय के जीएम पंकज पोरवाल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शनिवार को सोशल मीडिया पर जो पत्र वायरल हुआ है, वह सही है। शासन के निर्देश पर कुछ देर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। हमारे पास आधिकारिक पत्र आ गया है। बवाल के मामले में पुलिस ने शहर के अलग-अलग पांच थानों में छह मुकदमे दर्ज किए हैं। कोतवाली में दर्ज बलवे के मुकदमे में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को आरोपी बनाया गया है, जबकि बाकी मुकदमों में मौलाना के समर्थक नामजद किए जा रहे हैं। फाइक एनक्लेव निवासी बरातघर संचालक फरहत और उसके बेटे को बारादरी पुलिस ने जांच के आधार पर मुकदमे में शामिल किया है। बृहस्पतिवार रात से इन्हीं लोगों ने मौलाना को अपने घर में शरण दे रखी है। फिलहाल मौलाना तौकीर रजा पुलिस की निगरानी में हैं।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी की संभावना है। यह भी पढ़ें-बरेली बवाल:'अतीक-अशरफ की तरह मुझे गोली मार दो मोहम्मद के नाम पर मरना कबूल', मौलाना ने जारी किया नया वीडियो मौलाना ने रात में जारी किया वीडियो बवाल के बाद मौलाना तौकीर रजा खां ने शुक्रवार रात 10:20 बजे वीडियो जारी कर कहा है कि अतीक और अशरफ की तरह मुझे गोली मार दो, मोहम्मद के नाम पर मरना कबूल है। उन्होंने कहा कि वह अब तक नजरबंद हैं। उन्होंने मुसलमानों को मुबारकबाद पेश करते हुए घटना को साजिश करार दिया। मौलाना ने कहा कि मैं आशिकाने रसूल को मुबारकबाद पेश करता हूं। ऐसे खतरनाक समय में इश्क-ए रसूल के नाम पर आप लोग आए। हमने अमन का रास्ता इख्तियार किया था। मोहम्मद साहब के नाम को जो बार-बार अपमानित किया जा रहा है, उसके लिए सख्त कानून बनाया जाए। 'यह मामला जितना दबाया जाएगा, उतना ही उभरेगा' मौलाना ने कहा कि "मैं वहां जाता, नमाज पढ़ता और ज्ञापन देकर लोगों को घर भेज देता, पर हमेशा की तरह मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया"। उनके पीछे झूठे लेटरपैड पर उनके नाम से बयान जारी कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की गई। प्रशासन मुसलमानों को रसूल का नाम लेने की इजाजत नहीं दे रहा है। यह मामला जितना दबाया जाएगा, उतना ही उभरेगा।

#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyViolence #Police #InternetShutdown #MaulanaTauqeerRaza #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 13:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: बरेली में इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश, पुलिस निगरानी में मौलाना तौकीर; जल्द गिरफ्तारी की संभावना #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyViolence #Police #InternetShutdown #MaulanaTauqeerRaza #VaranasiLiveNews