Udaipur News: ग्रेट खली की एंट्री से गूंज उठा मैदान, संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन

लेक सिटी उदयपुर में आयोजित संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह बहुत ही भव्य और यादगार रहा। इस खास मौके पर अंतरराष्ट्रीय रेसलर द ग्रेट खली की मौजूदगी ने पूरे कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। जैसे ही ग्रेट खली मैदान में पहुंचे, दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग उनके साथ सेल्फी लेने और करीब से देखने के लिए उत्साहित नजर आए। समापन समारोह के दौरान ग्रेट खली ने खिलाड़ियों को जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ी लगातार मेहनत करें और अनुशासन का पालन करें, तो वे अपने शहर और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे खेलों को सिर्फ शौक नहीं, बल्कि करियर के रूप में अपनाएं और आगे बढ़ें। बता दें कि यह संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता बजरंग क्लब कविता की ओर से आयोजित की गई थी, जो पिछले 25 वर्षों से लगातार आयोजित हो रही है। प्रतियोगिता का आयोजन कविता उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया गया, जहां उदयपुर संभाग से आई कई टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और दर्शकों की बड़ी संख्या ने इस प्रतियोगिता की लोकप्रियता को साफ तौर पर दिखाया। यह प्रतियोगिता अब तक क्षेत्र को कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी दे चुकी है। इसी वजह से कविता गांव की पहचान एक खेल नगरी के रूप में बन गई है। आयोजन संयोजक और पूर्व सरपंच देवीलाल पालीवाल तथा अर्जुन पालीवाल ने बताया कि ग्रेट खली जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की उपस्थिति से खिलाड़ियों और ग्रामीण युवाओं का मनोबल काफी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि बजरंग क्लब का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका देना और खेल संस्कृति को लगातार मजबूत करना है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में क्लब के सदस्यों, स्थानीय ग्रामीणों और खेल प्रेमियों का विशेष सहयोग रहा। आयोजन समिति ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भी यह प्रतियोगिता युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें आगे बढ़ने का मंच देती रहेगी।

#CityStates #Udaipur #Rajasthan #RajasthanNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 22:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Udaipur News: ग्रेट खली की एंट्री से गूंज उठा मैदान, संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन #CityStates #Udaipur #Rajasthan #RajasthanNews #VaranasiLiveNews