Meerut News: आरवीसी सेंटर में आज से शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता
देश विदेश के 60 घुड़सवार दिखाएं दम, 16 तक चलेगी प्रतियोगिता, टीमें पहुंचीसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज मेरठ छावनी में मंगलवार से अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ (एफईआई) की अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता शुरू हो रही है। इसमें देश-विदेश के घुड़सवार अपना दमखम दिखाएंगे। 16 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 60 घुड़सवार भाग ले रहे हैं। घुड़सवारी टीमें आरवीसी सेंटर पहुंच गई। इस प्रतियोगिता में एशियन गेम्स 2026 के लिए क्वालीफाइंग स्पर्धाएं आयोजित होंगी। एशियाई खेलों का आयोजन 19 सितंबर से चार अक्टूबर तक जापान में होगा। इस प्रतियोगिता में इवेंटिंग की सीसीआई वन-स्टार (इंट्रो), टू-स्टार (लांग) और थ्री-स्टार (शार्ट) स्तर की स्पर्धाएं होगी। आठ जनवरी तक प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण हुए। इनमें वन-स्टार में 29, टू-स्टार में 19 और थ्री-स्टार में 12 घुड़सवार शामिल है। प्रतियोगिता के लिए अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ की ओर से विदेशी ज्यूरी भी आरवीसी सेंटर पहुंची है। एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई करने के लिए घुड़सवारों को एकल स्पर्धा में 38 और टीम स्पर्धा में 45 पेनल्टी से नीचे रहना होगा।
#InternationalHorseRidingCompetitionWillStartFromTodayAtRVCCentre #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:40 IST
Meerut News: आरवीसी सेंटर में आज से शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता #InternationalHorseRidingCompetitionWillStartFromTodayAtRVCCentre #VaranasiLiveNews
