UP: बुढ़ाना के मदरसे में खुफिया टीमों का डेरा, अहमदाबाद में गिरफ्तारी के बाद रिकॉर्ड खंगाले

गुजरात के अहमदाबाद में बुढ़ाना क्षेत्र से जुड़े दो युवकों आजाद और सुहैल की गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियों ने बुढ़ाना और आसपास के क्षेत्रों पर फ़ोकस बढ़ा दिया है। इन्हीं कड़ियों की जांच के लिए गुरुवार को एलआईयू, आईबी और स्पेशल ब्रांच की संयुक्त टीम दाऊद अरबिया दारुल उलूम अजीजिया मदरसे पहुंची। टीमों ने मदरसे में पढ़ रहे छात्रों और मौलाना से बातचीत की। मदरसा संचालक दाऊद ने बताया कि झिंझाना निवासी आजाद कुछ वर्ष पहले कुरान शरीफ की पढ़ाई करने आया था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान चला गया था। उनका पूरा रिकार्ड मदरसे में सुरक्षित रखा गया था।

#CityStates #Shamli #बुढ़ानामदरसाजांच #अहमदाबादगिरफ्तारी #खुफियाविभ #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 09:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: बुढ़ाना के मदरसे में खुफिया टीमों का डेरा, अहमदाबाद में गिरफ्तारी के बाद रिकॉर्ड खंगाले #CityStates #Shamli #बुढ़ानामदरसाजांच #अहमदाबादगिरफ्तारी #खुफियाविभ #VaranasiLiveNews