Meerut News: कूड़ा निस्तारण प्लांट और आरसीसी गलियों में भ्रष्टाचार की जांच के निर्देश

संवाद न्यूज एजेंसीसरधना। नगर पंचायत करनावल में कूड़ा निस्तारण प्लांट और आरसीसी गलियों के निर्माण कार्यों में गड़बड़ियों पर प्रशासन ने कार्रवाई निर्देश दिए हैं। नगर पंचायत के कूड़ा निस्तारण प्लांट और आरसीसी गलियों के निर्माण कार्य में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। सभासदों ने नगर के इन कार्यों में निम्न गुणवत्ता की सामग्री के इस्तेमाल, गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार की शिकायतें की थी। एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह ने पत्र जारी करते हुए इस मामले में जल्द निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों से भुगतान की गई धनराशि की ब्याज सहित वसूली की संभावना जताई है। एसडीएम सरधना द्वारा पत्र जारी किया गया है, जिसमें कूड़ा निस्तारण प्लांट और गलियों के निर्माण कार्य में हुई अनियमितता को लेकर स्पष्ट जांच करने का आदेश दिया गया है। यह पत्र पिछले कई महीनों से लंबित शिकायतों के संबंध में दिया गया। वार्ड सभासद रूपेश कुमार ने उच्चाधिकारियों से शिकायत करते हुए भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई की मांग की थी। इस पत्र में उप जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग से जल्द से जल्द तथ्यों की जांच करने और उचित कार्रवाई की स्पष्ट रिपोर्ट प्रदान करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यह मामला सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निपटाया जाए, ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके।

#InstructionsToInvestigateCorruptionInGarbageDisposalPlantAndRCCStreets #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 18:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: कूड़ा निस्तारण प्लांट और आरसीसी गलियों में भ्रष्टाचार की जांच के निर्देश #InstructionsToInvestigateCorruptionInGarbageDisposalPlantAndRCCStreets #VaranasiLiveNews