Firozabad News: कार्य में लापरवाही पर आशा और सीएचओ को हटाने के निर्देश

कार्य में लापरवाही पर आशा और सीएचओ को हटाने के निर्देशफिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शत्रोहन वैश्य ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में खराब प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है। यूपी हेल्थ डैशबोर्ड में जिले को नया स्थान मिलने पर टीम की सराहना करने के साथ ही उन्होंने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया।सीडीओ ने प्रत्येक ब्लॉक से खराब प्रगति वाले तीन सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) और पांच आशा व आशा संगिनियों को हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप लगाने और सभी पात्र लाभार्थियों को जोड़ने पर जोर दिया। बैठक में स्पष्ट किया गया कि स्वास्थ्य योजनाओं में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारियों व प्रबंधकों के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। संवाद

#InstructionsForRemovalOfAshaAndCHOForNegligenceInWork #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: कार्य में लापरवाही पर आशा और सीएचओ को हटाने के निर्देश #InstructionsForRemovalOfAshaAndCHOForNegligenceInWork #VaranasiLiveNews