Una News: बडूही बाजार में सोलर लाइटें लगने से बढ़ी सुरक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी बडूही (ऊना)। बंगाणा उपमंडल के बड़ूही बाजार क्षेत्र में चिंतपूर्णी ट्रस्ट की ओर से सोलर लाइटें स्थापित की गई हैं। यह पहल एसडीएम अंब के निर्देशानुसार की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य रात के समय अंधेरे और बाजार में मौजूद तीखे मोड़ों के कारण बढ़ रहे सड़क दुर्घटना के खतरे को कम करना है।बड़ूही पंचायत के प्रधान जगदीश राम ने बताया कि रात में पर्याप्त रोशनी न होने के कारण वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। बाजार क्षेत्र में तीखे मोड़ दुर्घटनाओं की आशंका और बढ़ा देते थे। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के सहयोग से चिंतपूर्णी ट्रस्ट ने बाजार के चारों ओर सोलर लाइटें लगाई हैं।प्रधान जगदीश राम ने कहा कि लाइटें लगने से न केवल बाजार रोशन हुआ है, बल्कि रात के समय आवागमन पहले की तुलना में सुरक्षित हो गया है। इससे दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी और आम लोगों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर बड़ूही व्यापार मंडल के प्रधान नरेंद्र शर्मा, स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों ने प्रशासन, पंचायत और चिंतपूर्णी ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सोलर लाइटें लगने से बाजार की रौनक भी बढ़ी है और देर शाम तक कारोबार में कोई असुविधा नहीं होती। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे जनहित से जुड़े कार्य लगातार किए जाते रहेंगे।
#InstallationOfSolarLightsInBaduhiMarketIncreasesSecurity #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 18:41 IST
Una News: बडूही बाजार में सोलर लाइटें लगने से बढ़ी सुरक्षा #InstallationOfSolarLightsInBaduhiMarketIncreasesSecurity #VaranasiLiveNews
