Meerut News: फड़ हटवाने के दौरान दरोगा ने पिता-पुत्र को पीटा
- भगतपुरा निवासी पीड़ित ने पुलिस पर लगाए मारपीट के आरोपसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। भगवतपुरा निवासी संजय ने कंकरखेड़ा थाने के एक दरोगा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने दो पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उन्हें और बेटे इशांत को पीट दिया। एक मंडप के बाहर फड़ हटवाने के दौरान यह मारपीट की गई। संजय के मुताबिक घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है लेकिन उसके आशंका है कि पुलिस फुटेज डिलीट करा सकती है। इसलिए वह बुधवार को एसपी सिटी से इसकी शिकायत करेंगे।मंगलवार को संजय ने मीडिया को बताया कि वह पैठ में फड़ लगाते हैं। उनका बेटा इशांत दसवीं में पढ़ता है। वह बेटे के साथ फड़ लगाने के लिए गोलाबढ़ के राम-लक्ष्मण मंडप की पार्किंग में गए थे। इसी दौरान यह दरोगा दो पुलिसकर्मियों के साथ आए। आरोप है कि उन्होंने फड़ हटाने की बात कहते हुए इशांत को थप्पड़ मारे। बेटे ने मारपीट का विरोध किया तो उसके साथ अभद्रता की। बेटे ने पुलिसकर्मियों की शिकायत उच्च अधिकारी से करने की बात कही तो उसे भी पीटा गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
#Student #Allegations #Policemen #Phad #Sanjay #Ishant #Assault #SP #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 20:34 IST
Meerut News: फड़ हटवाने के दौरान दरोगा ने पिता-पुत्र को पीटा #Student #Allegations #Policemen #Phad #Sanjay #Ishant #Assault #SP #VaranasiLiveNews
