Kangra News: स्कूल छोड़ लोहड़ी मांगने निकले मासूम, डर से रात भर रहे गायब, सुरक्षित मिले
धर्मशाला। स्कूल की पढ़ाई से ज्यादा लोहड़ी पर्व की खुशी में दो मासूमों की छोटी-सी शरारत ने पूरे इलाके की धड़कनें बढ़ा दीं। रक्कड़ क्षेत्र में सोमवार सुबह स्कूल के लिए निकले दो बच्चे गायब हो गए जो पूरी रात भटकने के बाद मंगलवार सुबह सुरक्षित मिल गए। लोहड़ी मांगने की खुशी और फिर घर देर से जाने के डर ने इन बच्चों को पूरी रात अपनों से दूर रखा।पुलिस जांच में यह दिलचस्प खुलासा हुआ कि 10-12 वर्ष के ये दोनों बच्चे सोमवार सुबह बस्ता लेकर घर से तो निकले, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने बैग रास्ते में एक दुकान पर रख दिए और क्षेत्र में लोहड़ी मांगने निकल गए। दिन भर मस्ती करने के बाद स्कूल में छुट्टी के बाद जब घर लौटने का समय हुआ तो डांट के डर ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया।शाम को जब एक व्यक्ति ने दुकान पर रखे बैग बच्चों के घर पहुंचाए तब जाकर परिजनों को उनके गायब होने का पता चला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत सौंपी। रात भर पुलिस और परिजन रक्कड़ की गलियों में उन्हें ढूंढते रहे। आखिर में मंगलवार सुबह दोनों बच्चे रक्कड़ के ही एक कैफे के बाहर सहमे हुए मिले।एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि गुमशुदा बच्चों को सुरक्षित ढूंढकर कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। संवाद
#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 19:19 IST
Kangra News: स्कूल छोड़ लोहड़ी मांगने निकले मासूम, डर से रात भर रहे गायब, सुरक्षित मिले #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
