Kaushambi News: सीढि़यों से गिरी मासूम, लोडर ने कुचलकर मौत

कौशाम्बी इलाके के गोपसहसा गांव में रविवार को एक मासूम सीढि़यों से गिर गई। इसी बीच उधर से गुजर रहे लोडर ने उसे कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गोपसहसा गांव निवासी राम सिंह का घर सड़क किनारे बना है। रविवार की दोपहर करीब दो बजे उनकी दो वर्षीय बेटी साक्षी सीढि़यों पर खेल रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह सीढि़यों से गिरकर सड़क पर आ गई। इसी बीच वहां से गुजर रहा एक लोडर साक्षी को कुचलते हुए निकल गया। हादसा होते ही लोगों ने लोडर को घेर लिया। इसी बीच मौका पाकर चालक फरार हो गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस लोडर व मासूम के शव को कोतवाली लाई। यहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर केके यादव का कहना है तहरीर मिली है। प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

#InnocentChildFallsFromStairs #CrushedToDeathByLoader #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 01:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaushambi News: सीढि़यों से गिरी मासूम, लोडर ने कुचलकर मौत #InnocentChildFallsFromStairs #CrushedToDeathByLoader #VaranasiLiveNews