डॉक्टर का मर्डर: इनेलो जिलाध्यक्ष के भाई का कत्ल, लाश को लगाया ठिकाने, अपहरण कर 27 दिसंबर को ही कर दी थी हत्या
पानीपत में इनेलो के जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई डॉक्टर जयदीप राठी की हत्या गोली मारकर हत्या कर दी गई। 27 दिसंबर को पंजाब के जीरकपुर में आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। साथ ही शव भी ठिकाने लगा दिया गया। हालांकि अभी शव बरामद नहीं हुआ है। रविवार को पुलिस ने यमुनानगर के चहरवाला गांव से एक आरोपी जसविंदर उर्फ जस्सी को हिरासत के लेकर पूछताछ की तो हत्या की वारदात का खुलासा हुआ। जिसके बाद डीएसपी समालखा नरेंद्र कादियान ने दोपहर करीब 12 बजे कुलदीप राठी को इसकी जानकारी दी थी। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। इसबीच देर रात पुलिस को दो आरोपियों के पानीपत के रिफाइनरी रोड नहर पटरी पर होने की सूचना मिली। सीआईए-1 ओर 2 की टीम वहां पहुंची तो आरोपियों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें पैर में गोली लगने आए एक आरोपी गुरदर्शन घायल हो गया। वहीं, उसका साथ जलजीत मौके के भाग गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर चुकी है। मुठभेड़ के बाद जस्सी और गुरुदर्शन को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
#CityStates #Panipat #Haryana #DoctorMurder #PanipatMurder #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 07:15 IST
डॉक्टर का मर्डर: इनेलो जिलाध्यक्ष के भाई का कत्ल, लाश को लगाया ठिकाने, अपहरण कर 27 दिसंबर को ही कर दी थी हत्या #CityStates #Panipat #Haryana #DoctorMurder #PanipatMurder #VaranasiLiveNews
