पंचकूला में अमानवीयता: पालतू कुत्ते पर भाैंका स्ट्रे डाॅग, दो लोगों को दे दी सुपारी; गला दबाकर मार डाला
चंडीमंदिर कैंट एरिया के भीतर करीब 9 साल से रह रहे स्ट्रे डॉग का गला घोंटकर हत्या कर दी गई। सिद्धार्थ अरोड़ा की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिद्धार्थ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चंडीमंदिर कैंट एरिया में रहने वाली एक महिला ने स्ट्रे डॉग को मारने के लिए दो व्यक्तियों को हायर किया और उन दोनों आरोपियों ने 5 दिसंबर को पहले स्ट्रे डॉग को पकड़ा। पकड़ने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या की। उसके बाद स्कूटर से उसे कैंट एरिया से बाहर ले गए और मिट्टी में दफना दिया। मिट्टी में दफनाने के दौरान उसकी स्थानीय लोगों ने वीडियो बना ली थी जोकि व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हो रहा है। दफनाने वाले दो लोगों से जब मौके पर मौजूद चश्मदीद ने कुत्ते को मारने के कारण का पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्होंने एक महिला के कहने पर ऐसा किया। महिला के पालतू व स्ट्रे डॉग के बीच हुई थी लड़ाई शिकायतकर्ता ने बताया कि हादसे से कुछ दिन पहले उक्त महिला अपने पालतू कुत्ते को बिना गले की रस्सी के ही सैर करवा रही थी। उसी दौरान स्ट्रे डॉग और पालतू कुत्ता एक दूसरे पर भौंकने लगे। स्थानीय लोगों ने महिला पर आरोप लगाया कि नाराज महिला ने दो लोगों को पैसे देकर स्ट्रे डॉग की हत्या करवाई और उसे कैंट एरिया से बाहर ले जाकर दफनाने को कहा।
#Crime #Panchkula #PanchkulaCrime #Chandimandir #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 11, 2025, 12:45 IST
पंचकूला में अमानवीयता: पालतू कुत्ते पर भाैंका स्ट्रे डाॅग, दो लोगों को दे दी सुपारी; गला दबाकर मार डाला #Crime #Panchkula #PanchkulaCrime #Chandimandir #VaranasiLiveNews
