Gurugram News: भजन और नाटक से दी जा रही योजनाओं की जानकारी

फरीदाबाद। सरकार के सूचना लोक संपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटकों का सिलसिला जारी है। यह अभियान ग्रामीण समुदायों को राज्य की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं, जैसे किसान समर्थन, महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने का प्रयास है। सूचीबद्ध भजन एवं नाटक दल लोकगीतों, भजनों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मूर्ति दलाल ने केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाने के लिए नुक्कड़ नाटकों का सहारा लिया जा रहा है। इन नाटकों के माध्यम से लोगों को 'हर घर गृहिणी' योजना के तहत 500 रुपये में गैस सिलिंडर, लखपति दीदी योजना, परिवार पहचान पत्र से घर बैठे योजनाओं का लाभ, आयुष्मान भारत-चिरायु योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का निशुल्क स्वास्थ्य लाभ और किसानों की 240 फसलों की एमएसपी पर खरीद के बारे में जानकारी दी जा रही है। ब्यूरो

#InformationAboutTheSchemesIsBeingGivenThroughBhajansAndDramas. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 20:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: भजन और नाटक से दी जा रही योजनाओं की जानकारी #InformationAboutTheSchemesIsBeingGivenThroughBhajansAndDramas. #VaranasiLiveNews