Noida News: बदलते मौसम में इंफ्लुएंजा कर रहा परेशान

अस्पतालों में रोज आ रहे एक या दो मरीज माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। बदलते मौसम में रोजाना एक-दो मरीज इन्फ्लुएंजा एच3एन2 पॉजिटिव मिल रहे हैं। सेक्टर-27 स्थित निजी अस्पताल की फिजिशियन डॉ. नूपुर जैन ने बताया कि रोजाना एच3एन2 के एक-दो मरीज आ रहे हैं। उनमें बुखार, खांसी और जुकाम होता है। समस्या हल्की होती है तो जांच की जरूरत नहीं रहती है। कुछ मरीजों में इन दिनों से सूखी खांसी की भी शिकायत है।सूखी खांसी कर रही परेशानजिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि किसी मरीज को फ्लू होना, नाक या गले की एलर्जी होती है तो यह सभी समस्या गले के ऊपरी भाग में रहती है। इसमें अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन हो जाता है। उन्होंने बताया कि इस वजह से खांसी सूखी आने लगती है। इसमें कफ की समस्या नहीं होती है। अगर यही खांसी गले के नीचे वाले हिस्से में जाएगी तो लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फ्केशन की समस्या होगी। इसमें फेफड़ों का संक्रमण और सांस की समस्या हो जाती है। इसमें मरीज को निमोनिया हो जाता है।-------इन बातों का रखें ख्याल-गुनगुना पानी पीएं-मास्क लगाएं।-धूल, मिट्टी और प्रदूषण से बचें।-धूम्रपान न करें।-रात में एसी या कूलर न चलाएं।

#InfluenzaIsTroublingInTheChangingWeather #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 18:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: बदलते मौसम में इंफ्लुएंजा कर रहा परेशान #InfluenzaIsTroublingInTheChangingWeather #VaranasiLiveNews