AMU: छात्र संघ चुनाव और ठेकों के लिए अपराधियों की हो रही घुसपैठ, चिह्नित किए जा रहे शरारती तत्व, पुलिस सतर्क
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में बाहरियों व अपराधियों के प्रवेश पर प्रतिबंध नहीं लग पा रहा। अब छात्रसंघ चुनाव में दबदबे और ठेकों के लिए ऐसे तत्वों के सक्रिय होने व उनकी हॉस्टल में आवाजाही की शिकायतें हो रही हैं। चिंतित छात्रों ने गोपनीय तौर पर शिकायतें भी की हैं, जिसके बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है और बाहरी व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। शिकायतों में वीएम और एमएच हॉल के दो कमरों का खासतौर पर उल्लेख किया गया है। कुछ नामों का उल्लेख करते हुए अवैध रूप से हाथियार लाए जाने का भी जिक्र है। 2017 में लालडिग्गी रोड पर मुनीर गुट के अपराधियों की फायरिंग में एक छात्रा की हत्या, रोरावर में हुई हिस्ट्रीशीटर गट्टा की हत्या, जमालपुर की फायरिंग, एएमयू के नर्सिंग छात्र को पीटने के आरोपियों के यहां रहने का भी उल्लेख शिकायतों में है। यह भी बताया कि यह लोग चुनाव को लेकर अपने समर्थकों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए प्रयासरत हैं। सोशल मीडिया पर भी डराने धमकाने वाली पोस्ट डाली जा रही है। ठेके लेकर उनमें अनियमितताएं करते हैं। यह भी आरोप लगाया गया है कि एएमयू के उच्च पदाधिकारियों के आयोजनों तक में ऐसे तत्व शामिल होते हैं। साथ ही हथियार व नशे के उत्पाद लेकर आते हैं। शिकायतकर्ताओं ने यहां तक कहा है कि इससे परिसर की स्थितियां कभी भी बिगड़ सकती हैं। इन शिकायतों पर सीओ तृतीय सर्वम सिंह कहते हैं कि ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। शिकायतों को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। हमारा सुरक्षा व बाहरियों-अपराधियों के प्रवेश को लेकर रुख सख्त है। टीमें लगातार निगरानी करती हैं। फिर भी इस तरह के तथ्यों पर नए सिरे से ध्यान दिया जा रहा है। कहीं कोई अपराधी व बाहरी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा के बाद हॉस्टल खाली कराए जाएंगे। - प्रो.वसीम अली, प्रॉक्टर, एएमयू छह साल पहले हाईकोर्ट में दायर हुई थी याचिका दिसंबर 2019 में सीएए-एनआरसी विरोधी उपद्रव के बाद एएमयू छात्रों के एक पक्ष ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें आरोप लगाया था कि बाहरियों ने एएमयू में घुसकर उपद्रव किया। पुलिस ने छात्रों पर बल प्रयोग किया। इस याचिका को हाईकोर्ट ने इस टिप्पणी के साथ खारिज किया था कि एएमयू इंतजामिया को बाहरियों व अपराधियों पर परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना होगा। इसके लिए इंतजाम करने होंगे। इसके बाद समय समय पर एएमयू स्तर से विशेष चेकिंग, सीसीटीवी से निगरानी, कड़े सुरक्षा प्रबंधन का दावा किया जाता है, लेकिन इसके बाद भी घटनाएं होती रही हैं। हाल में लाइब्रेरी और बॉस्केट बॉल कोर्ट में फायरिंग की घटना इसके उदाहरण है।
#CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AmuNews #AmuStudentUnion #Criminals #AligarhMuslimUniversity #VmHallAmu #MhHallAmu #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 10:08 IST
AMU: छात्र संघ चुनाव और ठेकों के लिए अपराधियों की हो रही घुसपैठ, चिह्नित किए जा रहे शरारती तत्व, पुलिस सतर्क #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AmuNews #AmuStudentUnion #Criminals #AligarhMuslimUniversity #VmHallAmu #MhHallAmu #VaranasiLiveNews
