Meerut News: हाईकोर्ट बेंच आंदोलन के समर्थन में उद्योग भी रहेंगे बंद
- संयुक्त व्यापार संघ के साथ मेजर ध्यानचंद नगर इंडस्टि्रयल एसोसिएशन ने दिया समर्थनमाई सिटी रिपोर्टरमेरठ। शहर के विभिन्न व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के बाद अब 17 दिसंबर के बंद के लिए औद्योगिक संगठनों ने भी समर्थन दे दिया है। मेजर ध्यानचंद नगर इंडस्टि्रयल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता के साथ बंद का समर्थन करते हुए अधिवक्ताओं को स्वीकृति पत्र दिया। अध्यक्ष अनिल पुंडीर ने कहा कि अगर मेरठ में हाईकोर्ट बेंच होगी तो पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए न्याय सुलभ होगा। यह मांग बरसों से की जा रही है। हमारा संगठन बंद का पूर्ण समर्थन करेगा। इसके लिए 150 से अधिक उद्योगों को बंद रखने का आह्वान किया जा रहा है। इस दौरान विक्रांत गोयल, सुमित ग्रोवर, अमित बंसल, मनीष शर्मा सहित काफी संख्या में व्यापारी रहे।उधर, संयुक्त व्यापार संघ उपाध्यक्ष तरुण गुप्ता ने आबूलेन सहित विभिन्न स्थानों पर व्यापारियों को जागरूक किया। इस अवसर पर महामंत्री संजय जैन, राजबीर सिंह, संजीव रस्तौगी, अनुज सिंघल सहित अन्य मौजूद रहे।वहीं, कोटला बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष रितिक अग्रवाल ने कैलाश डेयरी पर बैठक की। यहां भी व्यापारियों ने बंद का समर्थन किया। बैठक में महामंत्री मोहम्मद रोशन, कोषाध्यक्ष दीपक अरोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज अरोड़ा, नितिन गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।-----खैर नगर में दवा कारोबारियों से संपर्क कियामेरठ। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा और महामंत्री राजेंद्र सिंह राणा खैर नगर में होलसेलर और रिटेलर केमिस्ट एसोसिएशन के कार्यालय पर पहुंचे और हाईकोर्ट बेंच आंदोलन के बारे में बातचीत की। इस दौरान केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, महामंत्री घनश्याम मित्तल, संगठन प्रभारी अरुण त्यागी, उपाध्यक्ष सुनील गर्ग, गगन गुप्ता और राजेश अग्रवाल ने भी 17 दिसंबर को प्रस्तावित बंद का समर्थन किया। वहीं, घंटाघर और लालकुर्ती पैठ बाजार में भी संपर्क किया गया। इस अवसर पर उमाशंकर, लकी सेठी, जीतू नागपाल, तरुण शर्मा, कपिल, साजिद सहित अन्य मौजूद रहे। ब्यूरो---
#IndustriesWillAlsoRemainClosedInSupportOfTheHighCourtBenchMovement. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 21:08 IST
Meerut News: हाईकोर्ट बेंच आंदोलन के समर्थन में उद्योग भी रहेंगे बंद #IndustriesWillAlsoRemainClosedInSupportOfTheHighCourtBenchMovement. #VaranasiLiveNews
