Indore water contamination: इंदौर दूषित पानी कांड पर कलेक्टर ने दी ये बड़ी जानकारी, जांच हुई तेज!
इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने भागीरथपुरा में दूषित पानी की घटना पर कहा, "शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि पानी दूषित है, लेकिन हम और ज़्यादा जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.आज हमने 13 मरीज़ों को भर्ती किया है। हमारी सर्वे टीम घर-घर जाकर लोगों में लक्षणों की जांच कर रही है। हम हर जगह क्लोरीन की गोलियां बांट रहे हैं.अभी प्राइवेट और सरकारी दोनों मिलाकर कुल 201 मरीज़ भर्ती हैं, और कुल 71 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। मरीज़ों की संख्या कम हुई है, लेकिन हम स्थिति पर नज़र रख रहे हैं, और जो भी संक्रमित पाया जा रहा है, उसका इलाज किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देश के मुताबिक पीड़ितों का मुफ्त इलाज किया जाएगा, अगर उन्होंने कोई पैसा जमा किया है तो उसे वापस किया जाएगा इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में मुख्य पेयजल लाइन में सीवेज (गंदे पानी) के मिलने के कारण उल्टी-दस्त और डिहाइड्रेशन का गंभीर प्रकोप फैला। कलेक्टर शिवम वर्मा के अनुसार, जांच में पाया गया कि पेयजल पाइपलाइन के एक जॉइंट के ऊपर बिना सेफ्टी टैंक के शौचालय बना दिया गया था, जिससे रिसाव के कारण दूषित पानी सप्लाई में मिल गया। इस लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर निगम के जोनल अधिकारी शालिग्राम शितोले और सहायक यंत्री योगेश जोशी को निलंबित कर दिया गया है, जबकि प्रभारी उपयंत्री शुभम श्रीवास्तव की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दूषित पानी से प्रभावित मरीजों पर कहा, "जिनकी भी मृत्यु हुई है उनको हम 2-2 लाख रुपए देंगे। जितने भी मरीज आए हैं हम सबका नि:शुल्क इलाज करा रहे हैं यहां पर 5 एंबुलेंस मौजूद हैं गंभीर मरीज को हम तत्काल अस्पताल भेज रहे हैं। कल से मरीज़ों की आने की संख्या कम हुई है। कल से रातभर में 60 मरीज आए हैं जिसमें से आधे से ज्यादा लोगों को प्राथमिक उपचार देने के बाद वापस भेज दिया गया है। गंभीर को अस्पताल भेज दिया गया है
#IndiaNews #National #ContaminatedWater #DiarrhoeaOutbreak #Indore #IndoreWaterContamination #MadhyaPradesh #WaterContamination #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 03:12 IST
Indore water contamination: इंदौर दूषित पानी कांड पर कलेक्टर ने दी ये बड़ी जानकारी, जांच हुई तेज! #IndiaNews #National #ContaminatedWater #DiarrhoeaOutbreak #Indore #IndoreWaterContamination #MadhyaPradesh #WaterContamination #VaranasiLiveNews
