Indore: इंदौर में दुकानदार पर पेट्रोल पंप से दो बदमाशों ने किया हमला, दुकान जल गई

इंदौर के कनाडि़या क्षेत्र में शराब दुकान के पास एक अन्य दुकान पर बदमाशों ने पेट्रोल बमफेंक कर दुकानदार को जलाने की कोशिश की। दुकान में बैठा युवक तो बच गया, लेकिन दुकान जल गई। दुकानदार दीपक चौरसिया ने इस मामले में दो बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार दीपक अपनी दुकान पर बैठा हुआथा। दुकान के बाहर परदेशीपुरा निवासी करण यादव व उसका साथी आया। उसने दीपक को बाहर आने के लिए कहा, दीपक दुकान के अंदर ही बैठा रहा। इस बीच आरोपी ने अपने साथ लाए पेट्रोल बम में आग लगाई औरदुकान में फेंक दिया।दीपक बचकर बाहर निकला, लेकिन दुकान में आग लग गई।आरोपी करण पहले शराब दुकान में काम करता था और उसका दीपक से पहले भी झगड़ा हो चुका है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। दो महीने पहले भी आरोपी करण ने ब्लेड से हमला किया था और दुकान को आग लगाने की कोशिश की थी। इन घटनाओं को लेकर पीड़ित द्वारा थाने में दो लिखित शिकायतें पहले ही दर्ज कराई जा चुकी हैं, जिनमें आरोपी द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी देने के बात भी कही थी। दुकानदार ने कहा कि पुलिस द्वारा समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण आरोपी के हौसले बढ़ते गए और उसने अब इतना खतरनाक हमला किया। यदि पहले ही कार्रवाई होती तो दुकान में आग लगाने की घटना नहीं होती। इंदौर में कनाडि़या क्षेत्र में शराब दुकान में आग लगाई गई। इसके लिए बदमाशों ने पेट्रोल बम का उपयोग किया। आरोपियों को दुकानदार से पहले विवाद हुआ था और वे बदला लेने के इरादे से आए थे।

#CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 15:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: इंदौर में दुकानदार पर पेट्रोल पंप से दो बदमाशों ने किया हमला, दुकान जल गई #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #VaranasiLiveNews