Indore:इंदौर में रहता है फिल्म शोले के हरिराम का परिवार, सलीम के बंगले के पास ही है हेयर कट की दुकान
पचास साल पहले बनी फिल्म शोले फिर से मल्टीप्लेक्स और छबिगृहों रिलीज होने के कारण चर्चा में है। इस फिल्म में असली क्लाइमैक्स जोड़ा गया है। शोले फिल्म के ज्यादातर किरदार पचास सालके बाद भी दर्शकों की यादों में बसे है। इस फिल्म की कहानी सलीम-जावेद ने लिखी थी। जावेद खान इंदौर से ही किस्मत आजमाने मुंबई गई थे, लेकिन इस फिल्म के कुछ किरदार और उनके नाम सलीम ने असली जिंदगी से मिलते-जुलते लिए है। धर्मेंद्र और अमिताभ जब जेल में बंद होते है तो जेलर के साथ हरिराम के किरदार को दिखाया है, जो कैदियों व अफसरों की शेविंग करता है। हरिराम इंदौर के रहने वाले है और उनकी पलासिया कटिंग की दुकान थी। सलीम अक्सर उनसे बालों की कटिंग कराने जाते थे। हरिराम तो अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनके बेटे नेमीचंद आमेरिया की दुकान अभी भी पलासिया में है। वे बताते है कि सलीम साहब ने पिता को कहा था कि वह मुंबई आ जाए, एक फिल्म में छोटा सा किरदार निभाना है। पिताजी ने दुकान की व्यस्तता बताते हुए मुंबई जाने से तो मना कर दिया, लेकिन सलीम खान से कहा कि वे फिल्म में उनके नाम का उपयोग कर सकते है तो कर दे। सलीम खान ने केस्टो मुखर्जी द्वारा निभाए गए उस किरदार का नाम हरिराम के नाम पर रखा। नेमीचंद बताते है कि सलीम साहब इंदौर आते थे तो पिताजी से अक्सर मुलाकात करते थे। वीरू और जय थे सलीम के दोस्त शोले के किरदार वीरू और जय के नाम भी सलीम खान ने अपने दोस्तों के नाम पर रखे थे। जय सिंह और वीरेंद्र बायस सलीम के साथ स्कूल में थे। जब उन्हें शोले के किरदार के नाम रखे तो उन्हें अपने दोस्त ही याद आए।
#CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 07:59 IST
Indore:इंदौर में रहता है फिल्म शोले के हरिराम का परिवार, सलीम के बंगले के पास ही है हेयर कट की दुकान #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #VaranasiLiveNews
