Raja Raghuvanshi Case: जिस सुहाग को सोनम ने उजाड़ा, उसी की निशानियों से धराई; पुलिस का शक गहराने की अहम वजह

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्या मामले में सोनम और राज समेत पांच आरोपियों को आठ दिन की रिमांड पर मेघालय पुलिस को सौंपा गया है। सोनम ने राजा को क्यों मारा इसके पीछे की वजह सबके सामने है। स्पष्ट है कि सोनम और राज के प्रेम-प्रसंग में राजा की जान चली गई, लेकिन ये पूरी साजिश थी किसकी सोनम या फिर राज पुलिस अब इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है। मेघालय के पुलिस महानिदेशक (DGP) एल. नोंग्रांग ने बताया कैसे इस मामले का खुलासा हुआ। उन्होंने उस अहम सुराग के बारे में बताया जहां से सोनम पर शक करने की वजह सामने आई थी। उन्होंने बताया कि राजा रघुवंशी और सोनम शादी के बाद मेघालय घूमने के लिए आए थे। उन्होंने यहां एक स्कूटी किराए पर ली और घूमने के लिए निकले। इस दौरान वो दोनोंसोहरा (चेरापूंजी) में ठहरने के लिए एक होम स्टे में कमरा देखने पहुंचे। वहां उनको कमरा नहीं मिला। इस पर दोनों ने वहां के संचालक से सिर्फ सामान रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि घूम कर आने के बाद वो अपना सामान उठा लेंगे। इस पर होटल संचालक मान गया। इसके बाद उन्होंनेअपना सूटकेस वहीं छोड़ दिया और चले गए। ये भी पढ़ें-Raja Raghuvanshi Case:सोनम के और भी हैं गहरे राज, सिर्फ प्रेम की खातिर नहीं मारा पति को

#CityStates #Indore #MadhyaPradesh #RajaRaghuvanshiMurderCase #SonamRaghuvanshi #MeghalayPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 12, 2025, 11:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raja Raghuvanshi Case: जिस सुहाग को सोनम ने उजाड़ा, उसी की निशानियों से धराई; पुलिस का शक गहराने की अहम वजह #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #RajaRaghuvanshiMurderCase #SonamRaghuvanshi #MeghalayPolice #VaranasiLiveNews