Indore News: हादसे रोकने के लिए बनाए हाईवे के बायपास पर हो गए गड्ढे, कोर्ट ने कहा रिपोर्ट प्रस्तुत करें

मुम्बई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर साल भर पहले 106 करोड़ की लागत से बने बाकानेर बायपास पर गड्ढे हो गए हैं। इसे लेकर हाई कोर्ट में याचिका लगी है। शासन की तरफ से मरम्मत की बात कही गई, लेकिन याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि मौके पर सड़क की मरम्मत नहीं हो रही है। इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। कोर्ट ने पंद्रह दिन के भीतर अफसरों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। इस बायपास को 8.8 किलोमीटर लंबाई में बनाया गया है, लेकिन निर्माण के छह माह बाद ही यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई। इस मामले में इंदौर हाई कोर्ट में जनहित याचिका लगी है। केंद्र सरकार की ओर से समय मांगा गया है। कोर्ट ने 15 जनवरी तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। सेंधवा के सामाजिक कार्यकर्ता बी एल जैन ने यह जनहित याचिका लगाई है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अभिषेक तुगनावत द्वारा न्यायालय को बताया गया कि 13 दिसंबर को सुनवाई में 15 दिसंबर तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया था, लेकिन रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं हुई। शासन ने भी मुम्बई से वरिष्ठ अधिवक्ता के उपस्थित नहीं हो पाने की वजह से समय मांगा है। तुगनावत ने कहा कि कोर्ट के समक्ष सड़क सुधार करवाने का आश्वासन भी दिया गया था लेकिन अभी तक क्या सुधार हुआ, इसकी जानकारी कोर्ट को नहीं बताई गई है। इस कारण वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है। आपको बता दें कि साल भर पहले मानपुर के आगे गणपति घाट के वैकल्पिक मार्ग के रूप में बायपास बनाया गया था, क्योंकि ज्यादा ढलान के कारण पंद्रह साल में घाट पर 300 से ज्यादा मौतें हो चुकी थीं, लेकिन बायपास के निर्माण में लापरवाही नजर आ रही है। सड़क पर गड्ढे हो गए हैं।

#CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 09:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: हादसे रोकने के लिए बनाए हाईवे के बायपास पर हो गए गड्ढे, कोर्ट ने कहा रिपोर्ट प्रस्तुत करें #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #VaranasiLiveNews