Indore News: इंदौर में दर्दनाक एक्सीडेंट, पिता को कॉल किया, समय पर इलाज न मिलने से दम तोड़ा
इंदौर के गांधी नगर क्षेत्र में रविवार रात एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। युवक बाइक से दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। यह भी पढ़ें इंदौर में 100 फीट चौड़ी सड़क के लिए इंदौर में बंगलों पर चले बुलड़ोजर राहगीर ने पहुंचाया अस्पताल हादसे के बाद युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने उसे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान रात करीब 3 बजे उसकी मौत हो गई। पिता को दी थी हादसे की जानकारी गांधी नगर पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान राजकुमार (25) पिता सुरेश चौधरी निवासी गांधी नगर के रूप में हुई है। हादसे के बाद राजकुमार होश में था और उसने मोबाइल से अपने पिता को कॉल कर बताया था कि सामने से आए वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी है और वह डिवाइडर से जा टकराया है। इसके बाद उससे संपर्क नहीं हो सका। इलाज में देरी का आरोप परिजनों का कहना है कि हादसे के बाद राजकुमार काफी देर तक घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा रहा। 108 एंबुलेंस को कॉल किया गया, लेकिन उसके पहुंचने में समय लगने की जानकारी दी गई। इसके बाद राहगीरों की मदद से युवक को अस्पताल ले जाया गया। परिवार की स्थिति परिजनों ने बताया कि राजकुमार कपड़ा मार्केट में काम करता था। उसकी शादी हो चुकी थी, लेकिन वह पत्नी से अलग रह रहा था। परिवार में पिता और बड़ा भाई हैं। पिता लोडिंग ऑटो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। आरोपी वाहन की तलाश पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है।
#CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 15:32 IST
Indore News: इंदौर में दर्दनाक एक्सीडेंट, पिता को कॉल किया, समय पर इलाज न मिलने से दम तोड़ा #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #VaranasiLiveNews
