Indore News: धर्मेंद्र बिलोटिया से विवाद पड़ा भारी? इन्फ्लूएंसर वीर शर्मा को फोन पर मिली धमकी
इंदौर के प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर वीर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना के बाद वीर शर्मा ने अपने साथियों के साथ एमआईजी थाने पहुंचकर पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें Indore News: देर रात पार्टी करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने कई पबों पर छापा मारा, युवक युवतियों को पकड़ा धर्मेंद्र बिलोटिया के खिलाफ बयानबाजी का मामला बताया जा रहा है कि यह विवाद हाल ही में वीर शर्मा द्वारा सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर धर्मेंद्र बिलोटिया के खिलाफ दिए गए बयानों से शुरू हुआ। कुछ समय पहले धर्मेंद्र बिलोटिया के दुबई वाले एक वीडियो को लेकर वीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद से ही यह विवाद गहराता नजर आ रहा है। वीर अपनी महिला मित्र पारुल के साथ वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। वहीं धर्मेंद्र बिलोटिया भी सोशल मीडिया का जाना माना चेहरा हैं। चंबल नदी में फेंकने की दी धमकी वीर शर्मा के अनुसार उन्हें मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया था। कॉल करने वाले ने सीधे तौर पर वीर को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने धर्मेंद्र बिलोटिया के खिलाफ आगे कुछ भी कहा, तो उन्हें मारकर चंबल नदी में फेंक दिया जाएगा। इतना ही नहीं, वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी लगातार धमकियां मिल रही हैं। पुलिस धमकी देने वाले को तलाश रही है एमआईजी थाना प्रभारी सी.बी. सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वीर शर्मा शनिवार दोपहर थाने आए थे और उन्होंने अपनी शिकायत का आवेदन दिया है। पुलिस अब कॉल रिकॉर्ड्स और सोशल मीडिया मैसेज की जांच कर रही है ताकि धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान की जा सके।
#CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 21:39 IST
Indore News: धर्मेंद्र बिलोटिया से विवाद पड़ा भारी? इन्फ्लूएंसर वीर शर्मा को फोन पर मिली धमकी #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #VaranasiLiveNews
