Indore News: बस और थार की भिड़ंत, एक छात्र की मौत, न्यू ईयर पार्टी से लौटते वक्त हुआ हादसा

इंदौर के तेजाजी नगर बायपास स्थित कृपाल घाटी के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी। एक तेज रफ्तार थार कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बस में जा घुसी। इस टक्कर में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार एक अन्य युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पार्टी से लौट रहे थे युवक-युवती पुलिस की शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आया है कि कार सवार युवक और युवती 31 दिसंबर की पार्टी मनाकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त थार की तलाशी के दौरान वाहन के भीतर से शराब की बोतलें और खाने-पीने की अन्य सामग्री भी मिली है। यह भी पढ़ें Indore: भागीरथपुरा में दूषित पानी से 14 वीं मौत, परिजनों ने मंत्री विजयवर्गीय से चेक नहीं लिया मृतक और घायलों की पहचान हादसे में नागदा निवासी 24 वर्षीय शुभम कक्कर की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि शुभम इंदौर में एक परीक्षा देने आया था और अपने परिचित प्रियांशु के आग्रह पर शहर में रुक गया था। घायल प्रियांशु निवासी नंदानगर और आयुषी घोष निवासी मंगलनगर को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संदिग्ध युवक की तलाश हादसे के बाद एक सावलिया नामक युवक घायलों और मृतक को अस्पताल लेकर पहुंचा था, लेकिन वह शव को वहीं छोड़कर फरार हो गया। पुलिस अब उस युवक की तलाश कर रही है। दुर्घटना के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर बायपास का यातायात सुचारू करवाया। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

#Crime #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 17:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: बस और थार की भिड़ंत, एक छात्र की मौत, न्यू ईयर पार्टी से लौटते वक्त हुआ हादसा #Crime #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #VaranasiLiveNews