Indore News: इंदौर को मिलने जा रहा नया जंगल, देवगुराड़िया में बनेगा मिनी फॉरेस्ट

शहरवासियों को हरियाली की दिशा में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। वन विभाग द्वारा देवगुराड़िया क्षेत्र में पहाड़ियों के बीच एक नया जंगल यानी मिनी फॉरेस्ट विकसित किया जाएगा। आने वाले कुछ वर्षों में यह क्षेत्र हरियाली से आच्छादित होकर इंदौर के लिए नया प्राकृतिक आकर्षण बनेगा। यह भी पढ़ें मंत्री विजयवर्गीय का क्षेत्र अपराध में भी नंबर वन रहा, पिछले साल बाणगंगा में 1749 केस दर्ज हुए नए साल में शुरू हुआ मिनी फॉरेस्ट का काम वन विभाग ने इस नए साल की शुरुआत के साथ ही देवगुराड़िया क्षेत्र में मिनी फॉरेस्ट विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रोजेक्ट चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। पहले चरण में चयनित भूमि पर पौधरोपण का कार्य किया जाएगा, जिसके बाद दूसरे चरण में विस्तार किया जाएगा। 20-20 हेक्टेयर के दो मिनी फॉरेस्ट होंगे विकसित वन विभाग की योजना के तहत देवगुराड़िया क्षेत्र में 20-20 हेक्टेयर के दो अलग-अलग सेक्टर में मिनी फॉरेस्ट विकसित किए जाएंगे। पहले चरण में 20 हेक्टेयर भूमि पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे, जिससे धीरे-धीरे यह इलाका घने जंगल का स्वरूप ले सके। 83 हेक्टेयर भूमि पर होगा फॉरेस्ट प्रोजेक्ट का विस्तार वन मंडल इंदौर के अनुसार देवगुराड़िया क्षेत्र में पहाड़ियों के बीच राजस्व विभाग की जमीन उपलब्ध है, जो वर्तमान में पुलिस प्रशासन के अधीन है। लगभग 83 हेक्टेयर भूमि फायरिंग रेंज के लिए सुरक्षित है। पुलिस और जिला प्रशासन के सहयोग से इसी क्षेत्र के 20-20 हेक्टेयर हिस्से में वन विभाग द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगाए जाएंगे। इस परियोजना की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शहर को मिलेगा हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का लाभ नए मिनी फॉरेस्ट के विकसित होने से न केवल इंदौर की हरियाली बढ़ेगी, बल्कि पर्यावरण संतुलन, जैव विविधता और शुद्ध हवा को भी बढ़ावा मिलेगा। आने वाले समय में यह क्षेत्र शहरवासियों के लिए प्राकृतिक विरासत के रूप में विकसित होगा।

#CityStates #Indore #MadhyaPradesh #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 11:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: इंदौर को मिलने जा रहा नया जंगल, देवगुराड़िया में बनेगा मिनी फॉरेस्ट #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #VaranasiLiveNews