Indore News: मेरे 1 करोड़ फॉलोअर, माफी नहीं मांगी तो महंगा पड़ेगा, हेड कांस्टेबल से बोला इन्फ्लूएंसर
इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र से जुड़ा एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और पुलिसकर्मी के बीच विवाद होता नजर आ रहा है। वीडियो में खुद को इन्फ्लूएंसर बताने वाला सोनू, हीरानगर थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल खेम सिंह को थप्पड़ मारने और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की धमकी देता दिखाई दे रहा है। मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अधिकारियों का कहना है कि तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार हादसे के बाद शुरू हुआ विवाद घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। हीरानगर थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 136 स्थित जंगल कैफे के बाहर बनी नर्सरी में एक कार अनियंत्रित होकर घुस गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में सवार तीन युवक नशे की हालत में थे। कार ने नर्सरी के बाहर खड़े कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।भीड़ बढ़ने पर कार सवार युवक मौके से फरार हो गए, जबकि ड्राइवर राहुल घायल हो गया। कार के अंदर से शराब की बोतलें मिलने की भी जानकारी सामने आई है। माफी मांगने का बनाया दबाव हादसे की सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल खेम सिंह अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान वहां मौजूद इन्फ्लूएंसर सोनू से उनकी कहासुनी हो गई। सोनू ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने उसे थप्पड़ मारा, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इन्फ्लूएंसर खुद पुलिसकर्मियों पर दबाव बना रहा था। बहस के दौरान सोनू ने हेड कांस्टेबल को थप्पड़ मारने की धमकी दी और अपने साथियों के साथ मिलकर माफी मांगने का दबाव बनाया। उसका कहना था कि यदि माफी नहीं मांगी गई तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा। उसने यह भी दावा किया कि उसके एक करोड़ फॉलोअर्स हैं और माफी न मांगना महंगा पड़ सकता है। घायल को अस्पताल पहुंचाने की बात कहती रही पुलिस विवाद के दौरान पुलिसकर्मी बार-बार घायल कार चालक को अस्पताल पहुंचाने की बात कहते नजर आए, लेकिन इन्फ्लूएंसर लगातार माफी की मांग पर अड़ा रहा। पहले भी विवादों में रहा जंगल रेस्टोरेंट बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले इसी जंगल रेस्टोरेंट में शहर के कई इन्फ्लूएंसर्स द्वारा नाइट पार्टी आयोजित की गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब हेड कांस्टेबल के साथ इस तरह के व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर भी इन्फ्लूएंसर के रवैये की आलोचना की जा रही है।
#CityStates #Indore #MadhyaPradesh #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 12:21 IST
Indore News: मेरे 1 करोड़ फॉलोअर, माफी नहीं मांगी तो महंगा पड़ेगा, हेड कांस्टेबल से बोला इन्फ्लूएंसर #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #VaranasiLiveNews
