Indore News: पांच मिनट में बिक गए इंडिया न्यूजीलैंड मैच के सारे टिकट
इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच के टिकटों की बिक्री शुरू होते ही क्रिकेट प्रेमियों को भारी निराशा का सामना करना पड़ा। शनिवार को अल सुबह 5 बजे टिकट बिक्री शुरू होने के बावजूद अधिकतर प्रशंसक टिकट नहीं खरीद सके। यह भी पढ़ें नल के पानी से तौबा,ग्राहकों का भरोसा जीतने के लिए अब मिनरल वॉटर से बन रही चाय सुबह 5 बजे शुरू हुई ऑनलाइन बिक्री 18 जनवरी को होने वाले वनडे मुकाबले के लिए सुबह 5 बजे डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट और डिस्ट्रिक्ट एप पर टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू की गई। कई क्रिकेट प्रेमी सुबह 5 बजे से पहले ही वेबसाइट पर लॉगइन कर कतार में लग चुके थे। जैसे ही बिक्री शुरू हुई, फैंस को पता चला कि पहले से ही लाखों लोग क्यू में मौजूद हैं। पांच मिनट में ही सारे टिकट बिक गए। कुछ ही मिनटों में सस्ते टिकट सोल्ड आउट एमपीसीए द्वारा इस मैच के लिए 800 रुपए से लेकर 9 हजार रुपए तक के टिकट रखे गए थे। 800 और 1000 रुपए वाले सस्ते टिकट कुछ ही मिनटों में बिक गए। इसके बाद महंगे टिकटों की बुकिंग भी तेजी से हुई। एक घंटे में बिके 9 हजार रुपए तक के टिकट क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ के चलते 9 हजार रुपए तक के महंगे टिकट भी एक घंटे के भीतर सोल्ड आउट हो गए। कई फैंस ने बताया कि टिकट बुकिंग के दौरान साइट खुलते ही तकनीकी परेशानी भी सामने आई। रातभर जागकर इंतजार करते रहे फैंस मैच को लेकर उत्साह इस कदर था कि कई क्रिकेट प्रेमी पूरी रात जागकर टिकट बिक्री शुरू होने का इंतजार करते रहे। इसके बावजूद उन्हें टिकट नहीं मिल पाए, जिससे फैंस में निराशा देखी गई। विराट और रोहित को देखने का जबरदस्त क्रेज विराट कोहली और रोहित शर्मा इस समय सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं। उन्हें मैदान पर खेलते देखने का मौका आगे कब मिलेगा, यह तय नहीं है। यही कारण है कि इंदौर में होने वाले इस वनडे मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह और टिकटों के लिए मारा-मारी देखने को मिली।
#CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 14:32 IST
Indore News: पांच मिनट में बिक गए इंडिया न्यूजीलैंड मैच के सारे टिकट #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #VaranasiLiveNews
