Indore News: 87 साल में पहली बार, एयरपोर्ट ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 40 लाख यात्री आए इस साल

देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए साल 2025 ऐतिहासिक उपलब्धियों का वर्ष साबित हो रहा है। एयरपोर्ट के 87 साल के सफर में पहली बार यात्रियों का आंकड़ा 40 लाख के पार पहुंच गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के डेटा के अनुसार, 1 जनवरी से 30 नवंबर 2025 के बीच कुल 40,47,358 यात्रियों ने यहां से उड़ान भरी। इस दौरान लगभग 30 हजार विमानों की आवाजाही दर्ज की गई, जिससे प्रतिदिन का औसत 11 हजार यात्री और 82 उड़ानें रहा। नवंबर माह में बना सबसे बड़ा रिकॉर्ड वर्ष 2025 का नवंबर महीना हवाई अड्डे के लिए अब तक का सबसे सफल महीना रहा। अकेले नवंबर में 4.23 लाख यात्रियों ने सफर किया और 2,973 फ्लाइट्स का संचालन हुआ। हालांकि, दिसंबर की शुरुआत चुनौतीपूर्ण रही। रनवे कार्य और अन्य कारणों से 3 से 23 दिसंबर के बीच 250 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं, जिसका सर्वाधिक असर दिल्ली और मुंबई रूट पर देखा गया। इस दौरान दैनिक उड़ानों की संख्या भी 82 से घटकर 79 रह गई। रनवे मरम्मत के कारण रात में संचालन बंद वर्तमान में इंदौर एयरपोर्ट पर रनवे के सुधार का कार्य प्रगति पर है। इस वजह से हवाई अड्डा रात 10:30 बजे से सुबह 6:30 बजे तक, यानी कुल 8 घंटे बंद रखा जा रहा है। अधिकारियों का अनुमान है कि फरवरी 2026 से एयरपोर्ट पुनः 24 घंटे चालू हो जाएगा, जिससे उड़ानों और यात्रियों की संख्या में और भी अधिक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। विभिन्न महीनों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव साल 2025 के दौरान यात्रियों की संख्या में उतार-चढ़ाव भी देखा गया। सितंबर महीने में यात्रियों की संख्या सबसे कम रही, जहां 3.35 लाख लोगों ने यात्रा की। यह अगस्त की तुलना में 7 प्रतिशत की गिरावट थी। यदि पिछले वर्षों से तुलना करें, तो साल 2023 में 35.39 लाख और साल 2019 में 30.24 लाख यात्रियों ने सफर किया था, जिसकी तुलना में वर्तमान आंकड़े एक बड़ी छलांग दर्शाते हैं। देश-विदेश के शहरों से सीधा जुड़ाव इंदौर एयरपोर्ट वर्तमान में शारजाह सहित देश के 20 से अधिक प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और गोवा से सीधा जुड़ा हुआ है। ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अमोल कटारिया के अनुसार, रनवे कार्य के कारण संचालन समय कम होने के बावजूद यात्रियों की बढ़ती संख्या इंदौर के एविएशन सेक्टर और स्थानीय व्यापार के लिए बेहद सुखद संकेत है।

#CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 20:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: 87 साल में पहली बार, एयरपोर्ट ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 40 लाख यात्री आए इस साल #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #VaranasiLiveNews