Indore News: घायल बेटे का पैर कटने से नाराज गुंडे ने डाॅक्टर पर कराया हमला, तीन गिरफ्तार
इंदौर का हिस्ट्रीशीटर गुंडा हेंमत यादव एक डाॅक्टर से इसलिए नाराज था, क्योकि हादसे में घायल बेटे के इलाज के दौरान उसका पैर काटना पड़ा था। जेल में बंद गुंडे ने खजराना के दो बदमाशों को पचास हजार रुपये की सुपारी दी और डाॅक्टर पर हमला करवाया। डाॅक्टर ने कार का दरवाजा नहीं खोला तो बदमाशों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। इस मामले में पुलिस ने दोनोबदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उसके जुलूस निकाले। बदमाशों ने बाइक अड़ाकर डाॅ.शिव कुमार यादव की कार को रोका और लोहे की राॅड से कार के शीशे तोड़ दिए। डाॅक्टर कार से नहीं उतरे और गेट लाॅक कर दिए। इस कारण बदमाश उन पर हमला नहीं कर पाए। इस मामले में पुलिस ने खजराना के मोहसिन लाला खान, साजिद उर्फ अब्दूल को गिरफ्तार किया है। जेल में हुई थी दोस्ती गुंडे हेंमत यादव के जेल में बंद बदमाशों से दोस्ती हुई थी। वहां तय हुआथा कि जब वे जेल से रिहा होंगे तो डाॅक्टर पर हमला करेंगे। इसके बदले गुंडे हेंमत ने पचास हजार भी उन्हें दिलवाए थे। आरोपी रिहा होने के बाद गुंडे से मुलाकात करने जेल भी जाते थे। उधर डाॅक्टर ने पुलिस को बताया कि हेंमत यादव का बेटा इलाज के लिए उनके पास आया था। एक हादसे के बाद शरीर के अन्य हिस्सों में पाॅइजन फैलने का खतरा बढ़ गया था। इसके बाद परिजनों की सहमति से ही पैर काटने का फैसला लिया था। आपको बता दे कि हेंमत पर दस से ज्यादा केस शहर के अलग अलग थानों में है। उनसे एक काॅलोनाइजर पर भी पिछले दिनों हमला किया था।
#CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 08:24 IST
Indore News: घायल बेटे का पैर कटने से नाराज गुंडे ने डाॅक्टर पर कराया हमला, तीन गिरफ्तार #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #VaranasiLiveNews
