Indore News: 21 से 26 जनवरी तक दोपहर की दिल्ली फ्लाइट बंद

21 से 26 जनवरी के बीच इंदौर से दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के दौरान एयर शो की तैयारियों के चलते दिल्ली एयरपोर्ट कुछ घंटों के लिए बंद रहेगा। यह भी पढ़ें इंदौर बायपास पर फिर हादसा, बोलेरो डिवाइडर से टकराई, 11 यात्री घायल एयर शो की तैयारी के चलते उड़ानों पर रोक विमानतल सूत्रों के अनुसार 21 से 26 जनवरी तक दिल्ली एयरपोर्ट पर रोजाना सुबह 10.20 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक सभी उड़ानों का संचालन बंद रहेगा। इस संबंध में नोटिस टू एयरमैन (नोटम) जारी किया गया है, जिसके तहत सभी एयरपोर्ट्स को उड़ान संचालन की जानकारी दी जाती है। एयर इंडिया की दोपहर की उड़ान निरस्त उड़ानों पर रोक के चलते Air India ने अपनी दोपहर की दिल्ली उड़ान को 21 से 26 जनवरी तक निरस्त कर दिया है। यह उड़ान दिल्ली से दोपहर 12.10 बजे इंदौर आती है और 12.40 बजे वापस दिल्ली रवाना होती है। फिलहाल वापसी की उड़ान को निरस्त किया गया है, जबकि आने वाली उड़ान को भी जल्द निरस्त किए जाने की संभावना है। वेबसाइट से बुकिंग भी हटाई गई एयर इंडिया ने 21 से 26 जनवरी के बीच दोपहर की उड़ान की बुकिंग को अपनी वेबसाइट से बंद कर दिया है। आने वाले दिनों में अन्य उड़ानों के भी निरस्त होने की संभावना जताई जा रही है। 26 जनवरी को सिर्फ दो उड़ानें रहेंगी चालू एयर इंडिया की वेबसाइट के अनुसार सामान्य दिनों में इंदौर-दिल्ली रूट पर एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की कुल 6 उड़ानें संचालित होती हैं, लेकिन 25 और 26 जनवरी को सिर्फ 2 उड़ानों की ही बुकिंग उपलब्ध है। यानी इन दो दिनों में रोजाना 4 उड़ानें निरस्त रहेंगी। संभावना है कि IndiGo भी इस दौरान कुछ उड़ानें रद्द कर सकती है, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ सकती है।

#CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 16:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: 21 से 26 जनवरी तक दोपहर की दिल्ली फ्लाइट बंद #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #VaranasiLiveNews