Indore: मंत्री शाह के बयान ने बढ़ाई थी मुसीबत, विरोध के बाद सरकार ने सिंहस्थ में लैंड पुलिंग की जमीन की मुक्त
बीत रहे साल में मालवा निमाड़ में कई राजनीतिक घटनाक्रम भी चर्चा में रहे। भाजपा सरकार की उनके ही मंत्रियों व विधायकों ने मुसीबतें बढ़ाईं। कर्नल सौफिया की आतंकियों की बहन से तुलना करने के बयान पर मंत्री विजय शाह के खिलाफ इंदौर जिले में केस दर्ज हुआ। वहीं उज्जैन में लैंड पुलिंग एक्ट के विरोध के आगे सरकार को झुकना पड़ा और जारी की गई अधिसूचनाएं निरस्त कर दी गईं। इस एक्ट का विरोध उज्जैन उत्तर से विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा व किसान संघों ने किया था। इसके अलावा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की प्रियंका-राहुल पर की गई टिप्पणी, भाजपा पार्षदों का विवाद, इंदौर भाजपा कार्यालय में कालिख पोते जाने जैसे मामलों ने राजनीति को गरमाए रखा। मंत्री शाह ने कर्नल सौफिया को आतंकियों की बहन बताया था इंदौर के समीप मानपुर में 13 मई को एक कार्यक्रम में शामिल होने आए मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की अगुवाई करने वाली कर्नल सौफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि आतंकियों का सफाया करने के लिए उनकी बहन कर्नल सौफिया को भेजा। इस बयान से देशभर में राजनीति गरमा गई और हाईकोर्ट ने मंत्री के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए कहा। इस बयान को लेकर मंत्री शाह ने तीन बार माफी मांगी, लेकिन उनका बयान राजनीतिक तूल पकड़ चुका था। उन पर इस्तीफा देने का भी काफी दबाव था।
#CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 12:40 IST
Indore: मंत्री शाह के बयान ने बढ़ाई थी मुसीबत, विरोध के बाद सरकार ने सिंहस्थ में लैंड पुलिंग की जमीन की मुक्त #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #VaranasiLiveNews
