Indore: अब इंदौर में रोबोट चौराहा तक चलेगी मेट्रो, विशेषज्ञों ने किया दौरा

इंदौर में गांधी नगर स्टेशन से रेडिसन चौराहे तक मेट्रो का ट्रायल रन अलग-अलग स्पीड पर किया जा रहा है। अब इस हिस्से में संचालन के लिए संबंधित विभागों से अनुमति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेट्रो का संचालन अब 18 किलोमीटर के हिस्से में गांधी नगर से रोबोट चौराहा तक होगा। फिलहाल सात किलोमीटर हिस्से में संचालन हो रहा है। 18 किलोमीटर के रुट का दौरा रिसर्च डिजाइन स्टैंडर्ड आर्गनाइजेशन की टीम ने किया है। दौरे के बाद मेट्रो ट्रेन के संचालन की तिथि मार्च 2026 तय की गई है। मेट्रो का ट्रेक तैयार होने के बाद अब अफसरों की प्राथमिकता चंद्रगुप्त मोर्य प्रतिमा स्टेशन, सुखलिया ग्राम स्टेशन, विजय नगर और रेडिसन चौराहा स्टेशन बनाने की है। फरवरी तक इन स्टेशनों का काम समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि मार्च तक मेट्रो का संचालन रोबोट चौराहे तक किया जा सके। यहां तक मेट्रो के चलने के बाद यात्रियों के लिए भी सुविधा होगी। सुपर काॅरिडोर की आईटी कंपनी व काॅलेजों में पढ़ने वाले विजय नगर व आसपास के हिस्सो में रहते हैै। नए सिरे से अब प्लानिंग फिलहाल मेट्रो का संचालन छह किलोमीटर हिस्से में हो रह है, लेकिन मेट्रो कार्पोरेशन को इससे आय नहीं हो रही है,क्योकि एक बार के फेरे में दस से पंद्रह यात्री ही सफर कर रहे है। इस कारण अब मेट्रो ट्रेन के संचालन में फेरबदल भी किया गया है। अब यात्रियों की संख्या 50 से 100 तक सिमट गई है। इस कारण मेट्रो के संचालन की लागत भी नहीं निकल पा रही है,जबकि मेट्रो के संचालन और स्टेशन पर 300 से ज्यादा कर्मचारियों का स्टाॅफ रखा गया है। मेट्रो रोबोट चौराहा तक चलेगी तो उसे यात्री भी मिल जाएंगे। उधर मुख्यमंत्री मोहन यादव की घोषणा के बाद अब मेट्रो के अंडरग्राउंड रुट के लिए नए सिरे से प्लानिंग अफसर करेंगे। बदलाव से अंडरग्राउंट रुट एक किलोमीटर बढ़ेगा और मेट्रो स्टेशन के लिए भी जमीन तलाशना होगी।

#CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 09:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: अब इंदौर में रोबोट चौराहा तक चलेगी मेट्रो, विशेषज्ञों ने किया दौरा #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #VaranasiLiveNews