Indore: इंदौर में ठंड से मिली थोड़ी राहत, रात का तापमान बढ़ा,बर्फिली हवा के तेवर भी कम

इंदौर में ठंड से थोड़ी राहत मिली है। दिन का तापमान तो सामान्य से थोड़ा बढ़ा हुआही है। रात के तापमान में भी इजाफा हुआहै। आमतौर पर आधा दिसंबर बीतने के बाद ठंड के तेवर औरतेज हो जाते है, लेकिन इंदौर में 15 दिसंबर से ठंड में थोड़ी राहत मिल सकती है,क्योकि पहाड़ी हिस्सों से बर्फिली हवा का दौर कम हुआहै। इस कारण तापमान बढ़ा हुआहै। इंदौर में रविवार रात का तापमान छह डिग्री था। जो शनिवार की तुलना में एक डिग्री ज्यादा था। दिन का तापमान 28 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था। शहर में इस बार कोहर ज्यादा दिखाई नहीं बढ़ रहा है। दृश्यता पंद्रह सौ मीटर तक है। इस कारण वाहनों को भी बड़े मार्गों पर वाहन चलाने में परेशानी नहीं हो रही है। सोमवार सुबह सूरज निकलने के बाद तापमान भी बढ़ने लगा। सुबह साढ़े आठ बजे तापमान 14.8 डिग्री दर्ज हुआ। हवा की गति भी छह किलोमीटर प्रति घंटा थी। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी क्षेत्र में चक्रवात बना है। इस कारण तेज हवाएं चल रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो चुकी है। इस कारण वे हवाएं राजस्थान, मध्य प्रदेश के हिस्सों में शीत लहर पैदा कर रही है। यह स्थित सप्ताह भर तक रहने वाली है। कई बार हवा की गति कम होने के कारण तापमान बढ़ जाता है।

#CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 11:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: इंदौर में ठंड से मिली थोड़ी राहत, रात का तापमान बढ़ा,बर्फिली हवा के तेवर भी कम #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #VaranasiLiveNews