Indore News: पार्षद विवाद मामले में पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, कालरा के घर पर किया था हमला

पुलिस ने पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमला करने और उनकी मां औरबेटे के साथ बदसलूकी करने के मामले में पांच आरोपियों को देर रात गिरफ्तार किया है। पांचो आरोपी एमआईसी सदस्य जीतू यादव के समर्थक बताए जा रहे है। पुलिस ने पार्षद कालरा की शिकायत पर 40 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। उनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोपहर में बड़ी संख्या में दो नंबर के भाजपा कार्यकर्ता और कुलकर्णी भट्टा क्षेत्र के रहवासी पलासिया चौराहा पहुंचे और पूर्वी क्षेत्र के पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस ने दोनो पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है,लेकिन समान रुप से एक्शन नहीं लिया जा रहा है। पुलिस ने बुधवार रात को हमले में शामिल पांच आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने इस मामले में ललित गोगड़े, कृष्णा पिता जितेंद्र शर्मा, अरुण यादव, विनय पिता जयप्रकाश और नवीन पिता सुरेशचंद्र आर्य को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की है। उनमें से कुछ यादव के क्षेत्र में लगे होर्डिंगों में भी नजर आए थे। पुलिस ने वीडियो में पिंटू शिंदे, धन्ना राय, बंटी ठाकुर, नवीन शर्मा और अक्षय दुबे की पहचान की है। भाजपा संगठन भी इस मामले में गुरुवार को एक्शन ले सकता है। कालरा औरयादव को शोकाज नोटिस संगठन ने दिया था। दोनो पार्षदों ने जवाब दे दिया है। आपको बता दे कि पार्षद कालरा के घर पर 30-40 लोगों ने हमला किया था। इस दौरान उनके बेटे के कपड़े उतार दिए थे। घर के बाहर लगी पार्षद की नेमप्लेट भी तोड़ दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने 40 अज्ञात लोगों के खिलाख प्रकरण दर्ज किया था। बाद में निगमकर्मी यतींद्र यादव की शिकायत पर पार्षद कमलेश कालरा के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया।

#CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2025, 10:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: पार्षद विवाद मामले में पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, कालरा के घर पर किया था हमला #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #VaranasiLiveNews